ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस पसार रहा पांव, कहीं ज्यादा है खतरनाक, शरीर के एक-एक अंग को कर देता है संक्रमित | black fungus black fungus covid black fungus india black fungus symptoms black fungus infection black fungus covid india black fungal disease black fungus treatment black fungus cases in india black f

ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस पसार रहा पांव, कहीं ज्यादा है खतरनाक, शरीर के एक-एक अंग को कर देता है संक्रमित

ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस पसार रहा पांव, कहीं ज्यादा है खतरनाक, शरीर के एक-एक अंग को कर देता है संक्रमित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: May 21, 2021 1:37 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर से अभी लोगों को राहत मिली नहीं कि ब्लैक फंगस पांव पसार रहा है। ब्लैग फंगस लोगों की जान लेने लगा है। हालात को देखते हुए देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है। वहीं, ब्लैक फंगस को लेकर लोग थोड़े जागरूक हुए थे कि व्हाइट फंगस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। आइए जानते हैं कि व्हाइट फंगस क्या है और इसे कैसे पहचाना जा सकता है।

Read More: संक्रमित इलाकों में बनाए जाएंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन, जिला कलेक्टर ने दी जानकारी

देश में व्हाइट फंगस का मामला बिहार से सामने आया है। वहीं, हेल्थ एक्सपर्ट व्हाइट फंगस को ब्लैक फंगस से कहीं ज्यादा खतरनाक बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह ब्लैक फंगस से कहीं ज्यादा तेजी से शरीर में फैलता और अंगों को प्रभावित करता है।

Read More: बोर्ड परीक्षा के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन, नहीं देना होगा एग्जाम, स्कूलों से मंगाया गया रिकॉर्ड

डॉक्टर्स की मानें तो व्हाइट फंगस फेफड़ों, किडनी, आंतों, पेट, प्राइवेट पार्ट्स और यहां तक ​​कि नाखूनों में भी बहुत आसानी से फैलता है। व्हाइट फंगस धीरे-धीरे पूरे शरीर को संक्रमित कर देता है। हालांकि अभी डॉक्टरों ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि व्हाइट फंगस ब्लैक फंगस की तरह लोगों की जान जे रहा है या नहीं।

Read More: पॉश इलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट,आपत्तिजनक हालत में मिले युवती और पुरुष

क्या हैं लक्षण
जैसे-जैसे मामले बढ़ रहे हैं, आपको हर तरह के लक्षणों को लेकर बहुत जागरुक रहने की जरूरत है। ब्लैक फंगस जहां साइनस, आंखों और फेफड़ों को मुख्य रूप से निशाना बनाता है, व्हाइट फंगस शरीर के सभी जरूरी अंगों को खराब कर देता है।

Read More: छत्तीसगढ़ को मिली वैक्सीन की बूंद-बूंद का हुआ उपयोग, मात्र इतनी डोज हुईं एक्सपायर

ब्लैक फंगस कोरोना से ठीक हो रहे मरीजों को अपना शिकार बना रहा है। वहीं व्हाइट फंगस में ऐसा नहीं है। बिहार में व्हाइट फंगस के जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें मरीजों को कोरोना जैसे ही लक्षण थे लेकिन इन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव थी।

Read More: बच्चों की जान प्यारी है तो पांच लाख पहुंचा दो, बुलेट गैंग ने कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री को दी धमकी

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिस तरह कोरोना के गंभीर मरीजों का कई तरह का स्कैन किया जाता है। ठीक उसी प्रकार व्हाइट फंगस के मरीजों का भी स्कैन किया जाता है। इसमें भी HRCT स्कैन कराने की जरूरत पड़ती है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाइट फंगस गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है। इससे बचाव के लिए अपने आस-पास सफाई पर ध्यान दें क्योंकि सारे फंगस मुख्य रूप से गीली मिट्टी में पनपते हैं और पर्यावरण को दूषित करते हैं। सांस के जरिए अंदर जाकर ये मरीज को और बीमार कर देते हैं।

Read More: CM भूपेश बघेल ने किसानों को दी 1500 करोड़ की सौगात, गौपालकों को 7.17 करोड़ रु किए जारी, पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी को दी गई श्रद्धांजलि

 

 

 

 

 
black fungus black fungus covid black fungus india black fungus symptoms black fungus infection black fungus covid india black fungal disease black fungus treatment black fungus cases in india black fungus in india black fungus covid black fungus kya hai black fungus in india black fungus patients black fungus news black fungus symptoms black fungus hindi black fungus madhya pradesh black fungus white fungus black fungus epidemic black fungus chhattisgarh black fungus in hindi black fungal disease black fungus patient black fungus symptoms black fungus symptoms in hindi black fungus symptoms after covid black fungus symptoms covid black fungus symptoms in eyes black fungus symptoms timeline white fungus white fungus covid white fungus india white fungus symptoms white fungus infection white fungus covid india white fungal disease white fungus treatment white fungus cases in india white fungus in india white fungus covid white fungus kya hai white fungus in india white fungus patients white fungus news white fungus symptoms white fungus hindi white fungus madhya pradesh white fungus white fungus white fungus epidemic white fungus chhattisgarh white fungus in hindi white fungal disease white fungus patient white fungus symptoms white fungus symptoms in hindi white fungus symptoms after covid white fungus symptoms covid white fungus symptoms in eyes white fungus symptoms timeline

 
Flowers