छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से तीसरी मौत, चंदूलाल कोविड हॉस्पिटल में उपचार के दौरान महिला की थमी सांसें | black fungus coronavirus black fungus corona black fungus corona kya hai black fungus corona telugu black fungus corona news black fungus corona malayalam black fungus corona symptoms black fungus cor

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से तीसरी मौत, चंदूलाल कोविड हॉस्पिटल में उपचार के दौरान महिला की थमी सांसें

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से तीसरी मौत, चंदूलाल कोविड हॉस्पिटल में उपचार के दौरान महिला की थमी सांसें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: May 17, 2021 4:04 pm IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के लोगों को कोरोना से अभी राहत मिली नहीं थी कि ब्लैक फंगस पांव पसारने लगा है। इसी बीच दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, दरअसल जिले में एक और ब्लैक फंगस के मरीज की मौत हो गई है, जिसके बाद प्रदेश में ब्लैक फंगस से मौत का आंकड़ा तीन पहुंच गया है।

Read More: ब्लैक फंगस के 3 नए मरीज आए सामने, सभी मरीजों को सिम्स में किया गया भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार चरोदा निवासी 61 वर्षीय महिला का चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था। महिला ब्लैक फंगस की बीमारी से पीड़ित थी। सोमवार रात महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। बता दें कि दुर्ग जिले में अब तक ब्लैक फंगस के 14 मरीजों की पुष्टि हुई है।

Read More: रायपुर में शर्तों के साथ खुले बाजार, अब शादी में अधिकतम संख्या बढ़ाने की उठी मांग, विवाह में देरी से टूट रहे संबंध ?

वहीं दूसरी ओ स्वास्थ्य विभाग ने ब्लैक फंगस को लेकर अहम जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि राज्य में ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीज के प्रकरण आ रहे हैं। अभी तक प्रदेश में 76 प्रकरण सामने आए हैं और उनका इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में इसके इलाज के लिए पर्याप्त दवाईयां हैं। राज्य में ब्लैक फंगस (म्युकरमाइकोसिस) का इलाज सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में किया जाएगा।

Read More: बारात निकलने से पहले दूल्हे के मोबाइल पर आया होने वाली दुल्हन से जुड़ा वीडियो, ऐसा क्या देख लिया कि शादी ही तोड़ दी

ब्लैक फंगस संक्रामक बीमारी नही है। यह एक मरीज से दूसरे मरीज को नही फैलता है। यह सेंकेडरी संक्रमण की श्रेणी में आता है। यह उन मरीजों को ज्यादा प्रभावित करता है जिन्हे अनियंत्रित डायबिटीज हो और कोविड से ग्रस्त होने के कारण स्टेरायड दवाई से उनका उपचार हुआ हो। यह बीमारी व्यक्तिगत साफ सफाई,मुख की साफ सफाई नही रखने वाले व्यक्तियों को अधिक हो सकती है। इसके अलावा जिनका अंग प्रत्यारोपण हुआ हो और उन्हे इम्यूनोसप्रेसेंट दवाईयां दी गई हों ,उनमें भी ब्लैक फंगस होने की संभावना अधिक होती है। पीड़ित मरीजों के उपचार हेतु राज्य के तकनीकी समिति के विशेषज्ञों द्वारा अनुशंसित स्टैन्डर्ड ट्रीटमेंट प्रोटोकाॅल राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों को जारी किया है।

Read More: कांग्रेस नेता सलमान खु​र्शीद का बड़ा बयान, कहा- सफल होने के लिए हमें भी भाजपा की तरह बड़ा सोचना होगा

ब्लैक फंगस से बचने के उपाय
ब्लैक फंगस (म्युकरमाइकोसिस) एक फंगल संक्रमण है। यह उन लोगों को ज्यादा प्रभावित करता है जो दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित है और दवाईयां ले रहे हैं। इससे उनकी प्रतिरोधात्मक क्षमता प्रभावित होती है। यदि व्यक्ति के शरीर में यह फंगस सूक्ष्म रूप में शरीर के अन्दर चला जाता है तो उसके साइनस या फेफड़े प्रभावित होंगे जिससे गम्भीर बीमारी हो सकती है। यदि इस बीमारी का इलाज समय पर नहीं किया गया तो यह घातक हो सकती है।

Read More: पूर्व मंत्री से शादी करने वाली थी मां, उमंग सिंघार के बंगले में सुसाइड करने वाली महिला के बेटे ने किया बड़ा खुलासा

यह बीमारी किसे हो सकती है
यह बीमारी कोविड-19 मरीजों में जो डायबीटिक मरीज हैं या अनियंत्रित डायबीटिज वाले व्यक्ति को, स्टेरोईड दवाईयां ले रहे व्यक्ति को या आई.सी.यू. में अधिक समय तक भर्ती रहने से यह बीमारी हो सकती है। यदि निम्नानुसार लक्षण दिखे तो चिकित्सक से तुरंत सम्पर्क करना चाहिए।

Read More: छत्तीसगढ़ ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं देने में छत्तीसगढ़ को दूसरा स्थान, केंद्र ने जारी की सूची

बीमारी के लक्षण
आंख/नाक में दर्द और आंख के चारों ओर लालिमा, नाक का बंद होना, नाक से काला या लाल तरल द्रव्य निकलना, जबड़े की हड्डी में दर्द होना, चेहरे में एक तरफ सूजन होना, नाक/तालु काले रंग का होना, दांत में दर्द, दांतों का ढ़िला होना, धुंधला दिखाई देना, शरीर में दर्द होना, त्वचा में चकते आना, छाती में दर्द, बुखार आना, सांस की तकलीफ होना, खून की उल्टी, मानसिक स्थिति में परिवर्तन आना।

Read More: बिहार में कोविड-19 से 89 और मरीजों की मौत, 6,894 नए मामले

कैसे बचा जा सकता है
धूल भरे स्थानों में मास्क पहनकर, शरीर को पूरे वस्त्रों से ढंक कर, बागवानी करते समय हाथों में दस्ताने पहन कर और व्यक्तिगत साफ-सफाई रख कर।

Read More: पुणे के अस्पताल ने तीन दिन तक कोविड-19 पीड़ित का शव नहीं दिया, जांच जारी

 

 

 

 

 

 

 

 

black fungus coronavirus black fungus corona black fungus corona kya hai black fungus corona telugu black fungus corona news black fungus corona malayalam black fungus corona symptoms black fungus corona in hindi black fungus after corona coronavirus black fungus black fungus in corona patients black fungus due to corona black fungus black fungus covid black fungus kya hai black fungus in india black fungus telugu black fungus virus black fungus symptoms in hindi black fungus tamil black fungus malayalam black fungus khan sir black fungus symptoms telugu black fungus kannada black fungus covid black fungus black fungus covid black fungus india black fungus symptoms black fungus infection black fungus covid india black fungus treatment black fungus covid symptoms black fungus mushroom black fungal disease