बिलासपुर: कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने अनलॉक की गाइडलाइन जारी कर दी है। जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस तेजी से पांव पसार रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि बिलासपुर जिले में ब्लैक फंगस का एक और मरीज मिला है।
Read More: सीएम बघेल 26 को दुर्ग जिले को देंगे 110 करोड़ रुपए की सौगात, नवा रायपुर में वेदांता केयर्स फील्ड अस्पताल का भी करेंगे लोकार्पण
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा निवासी युवक के ब्लैक फंगस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। नए मरीज की पुष्टि होने के बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 13 हो गई है। फिलहाल ब्लैक फंगस पीड़ित को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
Read More: तीन जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला
black fungus black fungus covid black fungus india black fungus symptoms black fungus infection black fungus covid india black fungal disease black fungus treatment black fungus cases in india black fungus in india black fungus covid black fungus kya hai black fungus in india black fungus patients black fungus news black fungus symptoms black fungus hindi black fungus madhya pradesh black fungus white fungus black fungus epidemic black fungus chhattisgarh black fungus in hindi black fungal disease black fungus patient black fungus symptoms black fungus symptoms in hindi black fungus symptoms after covid black fungus symptoms covid black fungus symptoms in eyes black fungus symptoms timeline