रायपुर, छत्तीसगढ़। बलरामपुर रेप केस को छोटी घटना बताने वाले मंत्री शिव डहरिया के बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। मंत्री के इस बयान के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ता आज शाम 4 बजे मरीन ड्राइव में प्रदर्शन करेंगे। साथ ही कार्यकर्ता मंत्री को ‘गेट वेल सून’ वाले कार्ड भेंट करेंगे। भाजयुमो कार्यकर्ता ये कार्ड मंत्री को उनके बंगले में भेंट करेंगे।
पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs, नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम को छत्तीसगढ़ कांग्रेस आईटी सेल ने भी सराहा, पूरी …
बता दें कि बलरामपुर में एक 14 साल की लड़की को नशीला पदार्थ देकर उसका रेप किया गया। कुकर्म को अंजाम देने के बाद पीड़िता का गला दबाकर मारने की कोशिश की गई। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें- श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लि. ने दी एम्बुलेंस,फायर.
मंत्री शिव डहरिया ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘रमन सिंह हाथरस पर क्यों नहीं ट्वीट कर कर रहे हैं? क्या वहां जो हुआ वो अच्छा हुआ है? और कोई छोटी घटना हो गई छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में, वो सिर्फ छत्तीसगढ़ सरकार की आलोचना के सिवा कुछ काम नहीं कर रहे।’ डहरिया ने कहा था, ‘हाथरस में इतनी बड़ी घटना हो गई और भाजपा और डॉ. रमन सिंह की जुबान क्यों नहीं खुल रही है, कुछ तो उनको इस विषय में भी बोलना चाहिए।’
पढ़ें- 5 लाख के इनामी नक्सली की तबीयत बिगड़ने से मौत, कई द…
मंत्री शिव डहरिया की सफाई
मंत्री डहरिया ने कहा है कि प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान मेरे द्वारा कहे गए छोटी घटना और बड़ी घटना कहने का तात्पर्य को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। राजीव भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडियाप्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान मेरे द्वारा कहे गए छोटी घटना और बड़ी घटना कहने का तात्पर्य को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। मेरा तात्पर्य उत्तर प्रदेश के हाथरस की दुष्कर्म के बाद होने वाले घटनाक्रमों से था।
उत्तर प्रदेश सरकार ने ना पीडिता का सही इलाज कराया और जिस तरीके से हाथरस के मामलों में सबूतों को छिपाने की कोशिश की गई और रात को शव को जलाया गया, वह बीभत्स और मानवीय है। इसके ठीक विपरीत छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में जैसे ही अनाचार के घटना की जानकारी मिली दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है व छत्तीसगढ़ शासन ने तत्काल कार्रवाई की है। दुष्कर्म/अनाचार कहीं भी हो मानवीय है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। दुष्कर्म की घटना कहीं भी हो दुखद एवं मानवता के खिलाफ बड़ा अपराध है।