रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को 2 साल पूरे हो गए हैं अब तक सभी निगम-मंडल, बोर्ड और प्राधिकरण में नियुक्ति नहीं हुई है लेकिन जिस तरह से सत्ता और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के बयान सामने आ रहे हैं उससे लगता है कि अभी नियुक्तियों में समय लगेगा। रायपुर दौरे पर पहुँचे कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने निगम मंडल में नियुक्ति को लेकर कहा है कि यथासंभव नियुक्तियां होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से बात करेंगे कि आखिर विलंब क्यों हो रहा है। इस पर भाजपा ने तंज कसा है भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि जिन्हें सत्ता का सुख भोगना है वह भोग रहे हैं ।
ये भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान, ‘किसान न्याय योजना’ हो गई…
इससे पहले की स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से निगम-मंडल में नियुक्तियों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस संबंध में मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं के स्तर तक चर्चा हो चुकी है सिंहदेव ने कहा कि सोनिया गांधी की सहमति के बाद निगम मंडलों में नियुक्ति की घोषणा होगी कांग्रेस नेताओं के इस बयान पर भाजपा ने तंज कसा है भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि जिन्हें सत्ता का सुख भोगना है वह भोग रहे हैं और वास्तव में जिन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिलने चाहिए वह अब तक नहीं मिल पाई है।
ये भी पढ़ेंः इधर अभ्यर्थियों का हो रहा इंटरव्यू, उधर हाईकोर्ट ने असिस्टेंट डायरे…
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
4 hours agoMausam Ki Jankari : राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में…
10 hours ago