बिलासपुर/दुर्ग। राज्य सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदेशव्यापी धरना के तहत पूर्व सीएम रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, बीजेपी राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, पूर्व मंत्री केदार कश्यम व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी अपने बिलासपुर परसदा स्थित निवास में धरने पर बैठे हैं। कौशिक ने बताया कि पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार की नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना आंदोलन का आह्वान किया है।
ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेता का दावा ‘उपचुनावों में सभी 24 सीट जीतेंगे, कांग्रेस के बागियों को बीजेपी टिकट देती है तो…
बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार वादे के मुताबिक प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करे। तत्काल प्रभाव से होम डिलीवरी का आदेश निरस्त किया जाए। प्रदेश के बाहर फंसे मजदूरों को लाने स्पष्ट कार्ययोजना बनाई जाए। प्रवासी मजदूरों को अंतरिम राहत के तौर पर कम से कम 1000 राशि की सहायता दी जाए। किसानों के धान की कीमत की अंतर राशि तुरंत उपलब्ध कराई जाए। किसानों का 2 वर्ष का बकाया बोनस राशि जारी किया जाए।
ये भी पढ़ें: बसपा MLA ने की गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात…
वहीं जो टोकन धारी किसान है जिनका धान नहीं खरीदा गया है, उनका धान खरीदी भी सुनिश्चित की जाए। अन्य प्रदेशों में जो लोग विधिवत पास लेकर आ रहे हैं, उनकी व्यवस्था हो। इसके साथ ही कोविड-19 से निपटने शासन क्या इंतजाम कर रही है, अब तक सरकार ने कहां-कहां क्या-क्या खर्च किया है, इसकी भी जानकारी सार्वजनिक की जाए। कौशिक ने इसके साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कांग्रेस को अपने भीतर झांकने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने अस्पताल पहुंचकर जाना अजीत जोगी का हाल,…
Indore News : हिन्द रक्षक संगठन की मस्जिद पर लगे…
14 hours ago