“धान ला तोल, नहीं ते हल्ला बोल”, बीजेपी का एक दिवसीय धरना कल | BJP's one-day strike tomorrow

“धान ला तोल, नहीं ते हल्ला बोल”, बीजेपी का एक दिवसीय धरना कल

“धान ला तोल, नहीं ते हल्ला बोल”, बीजेपी का एक दिवसीय धरना कल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: November 14, 2019 3:04 pm IST

रायपुर। किसानों का एक-एक दाना धान 2500 रु. प्रति क्विंटल में खरीदी के वायदे पर टालामोटली के खिलाफ,बीजेपी पूरे प्रदेश में कल 15 नवंबर को एक दिवसीय धरना देगी । भाजपा पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ “धान ला तोल, नहीं ते हल्ला बोल” अभियान चलाएगी।

ये भी पढ़ें- पाक के नापाक करतूतों का जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब, तीन जवानों को…

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह रायपुर के बूढ़ापारा धरना स्थल पर आयोजित धरना में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी पखांजूर ,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बिल्हा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कसडोल में धरना में शामिल होंगे ।

ये भी पढ़ें- दर्दनाक सड़क हादसा, देखते ही देखते मौत के मुंह में समा गई 16 जिंदगी

इसके अलावा सांसद व विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र में धरना स्थल में शामिल होंगे ।

 
Flowers