BJP युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, टेकेश्वर जैन और रितेश गुप्ता बने महामंत्री, 19 जिलाध्यक्षों का भी ऐलान...देखिए पूरी सूची | BJP Yuva Morcha declared state executive, Takeshwar Jain and Ritesh Gupta became general ministers

BJP युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, टेकेश्वर जैन और रितेश गुप्ता बने महामंत्री, 19 जिलाध्यक्षों का भी ऐलान…देखिए पूरी सूची

BJP युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, टेकेश्वर जैन और रितेश गुप्ता बने महामंत्री, 19 जिलाध्यक्षों का भी ऐलान...देखिए पूरी सूची

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: February 9, 2021 12:22 pm IST

रायपुर। बीजेपी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। घोषित सूची के अनुसार कांकेर के टेकेश्वर जैन और सूरजपुर के रितेश गुप्ता को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। वहीं राजधानी रायपुर के अमित मैसरी और गौतम गुप्ता को प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। इनके अलावा 31 जिलों में से 19 जिलों के अध्यक्ष भी घोषित कर दिए गए हैं। संचित तिवारी को रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि रायपुर शहर, दुर्ग-भिलाई के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति अभी अटकी हुई है।

ये भी पढ़ेंःगए थे अंतिम संस्कार में शामिल होने घर आई 6 लोगों की लाश, नेशनल हाई-वे पर आपस में भिड़े बोलेरो और ट्रक, 6 की मौत, 11 घायल

भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी काफी जद्दोजहद के बाद घोषित कर दी गई गई । प्रदेश कार्यकारिणी में दो महामंत्री , पांच उपाध्यक्ष और 6 प्रदेश मंत्री बनाए गए हैं । कांकेर के टेकेश्वर जैन और सूरजपुर के रितेश गुप्ता को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है । रायपुर के अमित मेसरी और गौतम गुप्ता प्रदेश मंत्री नियुक्त किए गए है ।इसके साथ साथ 19 जिला अध्यक्षों की भी घोषणा की गई है । इसमे संचित तिवारी रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उमेश घोरमोड़े प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाए गए । प्रदेश के 31 भाजपा जिलों में से केवल 19 जिलों में ही नियुक्ति हो पाई है । रायपुर शहर जिला , दुर्ग , भिलाई ,सूरजपुर , कवर्धा सहित 12 में जिला अध्यक्ष के लिए किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाने की वजह से वहां जिला अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई है । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि बचे हुए जिला अध्यक्षों की घोषणा जल्दी कर दी जाएगी ।

ये भी पढ़ेंः कोचिंग सेंटर, स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, लाइब्रेरी…

पूरी सूची आप यहां पर देख सकते हैं-

Pradesh Karysamiti Yuva Morcha by Anil Shukla on Scribd

 
Flowers