अप्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव का बीजेपी करेगी विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपेगी ज्ञापन | BJP will protest against urban body elections through indirect system Will submit memorandum to Governor

अप्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव का बीजेपी करेगी विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपेगी ज्ञापन

अप्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव का बीजेपी करेगी विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपेगी ज्ञापन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: October 15, 2019 11:18 am IST

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के अप्रत्यक्ष प्रणाली से किए जाने के खिलाफ भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का बयान सामने आया है। श्रीवास्तव ने कहा कि महापौर चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से कराने के विरोध में भाजपा जोरदार प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस सरकार के फैसले के विरोध में बीजेपी पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी। बीजेपी प्रवक्ता ने
राजधानी समेत सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें- GST पर बोलीं वित्त मंत्री सीतारामन, ‘ये अब देश का कानून, पालन करना …

बीजेपी इसके खिलाफ राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपेगी । बीजेपी प्रवक्ता के मुताबिक इस मामले में जब खुद सीएम भूपेश बघेल ने कहा था, चुनाव परोक्ष रूप से ही होगा, तो इस उप समिति की कोई आवश्यकता ही नहीं थी। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जब- जब लोकतंत्र पर कोई भी हमला होगा, भाजपा हमेशा आगे आकर मुकाबला करेगी।

ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के सम्बंध में मंत्री शिव डहरिया ने आज ही बड़ा ऐलान किया है। मंत्री डहरिया ने उप समिति की बैठक में लिए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में 2019 में आयोजित नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से ही होगा । मंत्री शिव डहरिया ने आगे जानकारी देत हुए कहा कि पार्षद ही मतपत्र के जरिए महापौर और अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/w3Y-Ct0WZr8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers