उपचुनाव के लिए बीजेपी आज जारी करेगी संकल्प पत्र, सीएम सहित कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे धुआंधार प्रचार | BJP will issue resolution letter for by-election today Many Union ministers and senior leaders, including CM, will campaign in favor of candidates

उपचुनाव के लिए बीजेपी आज जारी करेगी संकल्प पत्र, सीएम सहित कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे धुआंधार प्रचार

उपचुनाव के लिए बीजेपी आज जारी करेगी संकल्प पत्र, सीएम सहित कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे धुआंधार प्रचार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: October 28, 2020 2:36 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की 28 विधानसभा के लिए बीजेपी आज अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। इस दौरान सीएम शिवराज, वीडी शर्मा समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। BJP के संकल्प पत्र में मध्यप्रदेश के विकास का रोडमैप बताया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- न्यायाधीश: स्तंभकार के मानहानि वाद में ट्रंप की जगह नहीं ले सकता ‘अ…

वहीं प्रदेश में CM शिवराज का ताबड़तोड़ प्रचार जारी है। आज CM शिवराज की 3 सभाएं प्रस्तावित हैं। सीएम शिवराज बड़ामलहरा, अनूपपुर, सांची में चुनावी सभाओं को संबोधित ककरेंगे। वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा अशोकनगर में चुनाव प्रचार करेंगे।

ये भी पढ़ें- सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे करेंगे नेपाली पीएम से मुलाकात, 4-6 न…

बीजेपी प्रत्याशियों के लिए बीजेपी ने नेताओं की फौज उतार दी है। आज शिवपुरी और इंदौर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की सभाएं होगी।
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बुरहानपुर में सभा को संबोधित करेंगे ।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल छतरपुर में प्रचार करेंगे।
बुरहानपुर में कैलाश विजयवर्गीय चुनाव प्रचार करेंगे

वहीं उमा भरतीभिंड, छतरपुर, रायसेन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी।
सिंधिया मुरैना, शिवपुरी, दतिया में मोर्चा संभालेंगे।

आगर में और भिंड में पूर्व मंत्री जटिया और पवैया बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल प्रचार बनाएंगे।

 
Flowers