दिल्ली में बीजेपी सहयोगियों के साथ लड़ेगी विधानसभा चुनाव, जेडीयू सहित इस पार्टी को देगी इतनी सीटें | BJP will contest assembly elections in Delhi with allies Will give so many seats to this party including JDU

दिल्ली में बीजेपी सहयोगियों के साथ लड़ेगी विधानसभा चुनाव, जेडीयू सहित इस पार्टी को देगी इतनी सीटें

दिल्ली में बीजेपी सहयोगियों के साथ लड़ेगी विधानसभा चुनाव, जेडीयू सहित इस पार्टी को देगी इतनी सीटें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: January 20, 2020 5:15 pm IST

नई दिल्ली । 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन के लिए अब मात्र एक दिन बचा है, बावजूद इसके बीजेपी ने अभी तक 13 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की सहयोगी पार्टियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। मनोज तिवारी ने कहा है कि हमने अपने सहयोगियों को तीन सीटें देने का फैसला किया है। जिसमें जेडीयू को दो सीटों पर और लोजपा 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। बाकी जो शेष दस सीटें हैं, बीजेपी उनके लिए जल्द ही प्रत्याशियों का ऐलान करेगी।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Manoj
Tiwari,Delhi BJP Chief: We have decided to give three seats to our
allies. JDU will contest on two seats and LJP on 1 seat. Rest of the ten
seats which remain, BJP will announce candidates for them soon <a
href="https://twitter.com/hashtag/DelhiElections2020?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#DelhiElections2020</a>
<a
href="https://t.co/ePfUvnHbY2">pic.twitter.com/ePfUvnHbY2</a></p>&mdash;
ANI (@ANI) <a
href="https://twitter.com/ANI/status/1219232951314993152?ref_src=twsrc%5Etfw">January
20, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- वाशिंगटन पोस्ट के संपादक ने दिया बीजेपी नेता को जवाब, कहा ‘हमारे पत…

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 57 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। दिल्ली में कुल 70 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी ने 13 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट के के लिए भी बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- पीओके पर पाक पीएम का बड़ा बयान, मैं दुनियाभर के संगठनों से अपील करत…

दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। इसके अलावा नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers