उपचुनाव वाली 28 सीटों पर बीजेपी घुमाएगी एलईडी-साउंड रथ, 12 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे सीएम शिवराज | BJP to rotate LED-sound chariot in 28 seats with by-elections, CM Shivraj will flag off on October 12

उपचुनाव वाली 28 सीटों पर बीजेपी घुमाएगी एलईडी-साउंड रथ, 12 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे सीएम शिवराज

उपचुनाव वाली 28 सीटों पर बीजेपी घुमाएगी एलईडी-साउंड रथ, 12 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे सीएम शिवराज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: October 6, 2020 12:57 pm IST

भोपाल। बीजेपी उपचुनाव वाली 28 सीटों पर अब एलईडी और साउंडयुक्त रथ घुमाने जा रही है, जो सुबह से रात तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का भाषण सुनाने के अलावा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का बखान करेंगे। ऐसे ही रथ 2018 के विधानसभा चुनाव में भी रवाना होने थे, लेकिन किसी कारणवश बीच में कार्यक्रम रोक दिया गया था।

ये भी पढ़ें: 8 से 12 अक्टूबर तक चुनावी क्षेत्रों का दौरा करेंगे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंडल सम्मेलन के क…

अब उपचुनाव में ऐसे ही रथ चलने वाले हैं। इन रथों के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 75 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक का खर्च रोजाना होगा। चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन रथों को 12 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ये रथ बिहार से मध्यप्रदेश भेजे जाएंगे। वंही चुनाव में नेताओं की नाराजगी से भूपेंद्र सिंह ने इंकार किया !

ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली मामले पर सुनवाई पूरी, जबलपुर हाईको…

 
Flowers