भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कोरोना संकट से लड़ने के लिए हमारे कार्यकर्ता लगे हुए हैं, उन्होने कहा कि बूथ स्तर तक की तैयारी हमने की है। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार सेनेटाइजर, मास्क, सोशल डिस्टेसिंग जैसे नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा स्वयं हमारी मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि यह सही है कि हम एक राजनीतिक दल हैं लेकिन हमारा कार्य सामाजिक भी हैं, इसी का पालन करते हुए हम लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं। जरूरतमंद लोगों को राहत और राशन पहुंचाने का काम भी कर रहे हैं। उन्होने कहा कि भारत इस महामारी से नवदुर्गा की अवधि में ही निजात पा लेगें।
ये भी पढ़ें: गुल्ल्क के पैसे कोरोना प्रभावितों को कर दिए दान, बच…
शर्मा ने कहा कि गांव में इस महामारी का प्रकोप न फैले इसके लिए हमारे कार्यकर्ता गांवों में भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होने कहा कि यदि व्यापारियों ने लालच बस मुनाफाखोरी की तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसलिए ऐसा करने की कोशिश बिल्कुल न करें। उन्होने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम करें।
ये भी पढ़ें: इंदौर में 3 दिनों के लिए कंप्लीट लॉकडाउन, शहर में घ…
वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कई राज्यों के मजदूर हैं, उनके रहने भोजन की व्यवस्था की जा रही है, उन्हे परेशानी नही होगी। उन्होने कहा हमारे सांसद विधायक सभी ने जनता से अपील की है कि किसी भी जनता को कोई समस्या है तो हेल्पलाइन में सूचित करें उनकी हर समस्या का समाधान होगा। हम अपने सामाजिक दायित्वों को भी निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5000 लीटर अमानक सेनिटाइजर जब्त, बोतलों में भरकर बाज…
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन का पालन करें यही एक अंतिम कारगर उपाय है, इसका हम गंभीरता से पालन करें, प्रदेश सरकार और संगठन प्रदेश की जनता के साथ है, आप बाहर न निकलें कोई समस्या है तो हेल्प लाइन नंबर में संपर्क कीजिए।
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: मंत्री टीएस सिंहदेव ने साउथ कोरिया के…
Follow us on your favorite platform: