बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बिगड़े बोल, 'जो सरकारी संपत्ति को नष्ट करे उनको गोली मार देना चाहिए' | BJP state president snapped, 'Those who destroy government property should be shot'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बिगड़े बोल, ‘जो सरकारी संपत्ति को नष्ट करे उनको गोली मार देना चाहिए’

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बिगड़े बोल, 'जो सरकारी संपत्ति को नष्ट करे उनको गोली मार देना चाहिए'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: January 20, 2020 7:41 am IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बड़ा ​बयान देते हुए कहा है कि जो सरकारी संपत्ति को नष्ट करे उनको गोली मार देना चाहिए। दिलीप घोष उत्तर 24 परगना में नागरिकता कानून (CAA) के समर्थन में हुई जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:रणदीप सिंह सुरजेवाला के पिता शमशेर सिंह सुरजेवाला का निधन, एम्स पहुंचे राहुल …

उन्होने कहा कि ‘मैंने एक भाषण में कहा था कि सरकारी संपत्ति जो नष्ट करेगा उनको गोली मार देना चाहिए, इसे लेकर बहुत हंगामा खड़ा कर दिया गया, मैं वही बात अभी भी दोहराता हूं, जो कोई भी सरकारी संपत्ति नष्ट करेगा उसको गोली मारनी चाहिए।’

ये भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha 2020 LIVE Update : PM Narendra Modi का छात्रों …

उन्होने कहा कि ‘जो सब घुसपैठिया यहां घुसकर सरकारी संपत्ति का नष्ट करेगा उसको क्या जयनगर का मोआ (बंगाली मिठाई) खिलाओ? उसे गोली मारना चाहिए, ममता बनर्जी की सरकार में ऐसा होता है 500 करोड़ का संपत्ति नष्ट होने पर भी कुछ होता नहीं है, जिस-जिस ने यह नष्ट किया है उस सब को ढूंढकर निकाला जाएगा।

ये भी पढ़ें: ट्रक से जोरदार भिड़ंत के बाद कार के उड़े परखच्चे, 7 लोगों की मौत, ए…

आगे कहा कि पहले गोली, फिर गोला चलेगा, किसी को छोड़ेंगे नहीं, यह सब घुसपैठिए हम लोगों को पेट में लात मारकर, खाना खाकर हमारी ही संपत्ति को नष्ट करते हैं,’ ऐसे लोगों को छोड़ दिया जाएगा कभी नहीं।’

ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मैच में लगा था करोड़ों का सट्…