बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बाघों की मौत पर जताई चिंता, अपनी ही सरकार को चेताया | BJP state president expressed concern over the death of tigers Warned his own government Demand action from his own government

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बाघों की मौत पर जताई चिंता, अपनी ही सरकार को चेताया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बाघों की मौत पर जताई चिंता, अपनी ही सरकार को चेताया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : July 28, 2020/2:21 am IST

भोपाल। पन्ना टाइगर रिजर्व में कुछ दिनों के अंतर में दो बाघों की मौत पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चिंता जताई है। वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश की पहचान पन्ना टाइगर रिजर्व में पिछले कुछ दिनों में दो बाघों की मौत बेहद चिंता का विषय है। यूनेस्को की विश्व धरोहरों में से एक खजुराहो से कुछ ही दूरी पर होने के कारण पन्ना टाइगर रिजर्व भारतीय एवं विदेशी दोनों ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में 5 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती…

 वीडी शर्मा ने एक और ट्वीट में लिखा कि  बाघों के मरने की इस तरह की घटनाओं से पर्यटन पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। मेरा सरकार से आग्रह है कि दोषियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हों। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपनी ही सरकार से दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की अपील की है।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">मध्य प्रदेश की
पहचान पन्ना टाइगर रिजर्व में पिछले कुछ दिनों में दो बाघों की मौत बेहद
चिंता का विषय है। यूनेस्को की विश्व धरोहरों में से एक खजुराहो से कुछ ही
दूरी पर होने के कारण पन्ना टाइगर रिजर्व भारतीय एवं विदेशी दोनों ही
पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।</p>&mdash; VD SHARMA
(@vdsharmabjp) <a
href="https://twitter.com/vdsharmabjp/status/1287774536293785603?ref_src=twsrc%5Etfw">July
27, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">बाघों के मरने की
इस तरह की घटनाओं से पर्यटन पर भी नाकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।<br>मेरा
सरकार से आग्रह है कि दोषियों पर तुरंत कार्यवाही की जाए एवं यह सुनिश्चित
किया जाए कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हों।</p>&mdash; VD
SHARMA (@vdsharmabjp) <a
href="https://twitter.com/vdsharmabjp/status/1287774540177666048?ref_src=twsrc%5Etfw">July
27, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में 5 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी

वीडी शर्मा ने कहा कि बाघ की मौत से पर्यटन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। बता दें कि बीते कुछ दिनों में पन्ना टाइगर रिजर्व में दो बाघों की मौत हुई है।