बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष- कांग्रेस के वित्त मंत्री में जुबानी जंग, टाईगर सफारी का श्रेय लेने मची होड़, तबादलों पर जारी है दोनों ओर से बयानबाजी | BJP state president- Congress finance minister Counter charges

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष- कांग्रेस के वित्त मंत्री में जुबानी जंग, टाईगर सफारी का श्रेय लेने मची होड़, तबादलों पर जारी है दोनों ओर से बयानबाजी

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष- कांग्रेस के वित्त मंत्री में जुबानी जंग, टाईगर सफारी का श्रेय लेने मची होड़, तबादलों पर जारी है दोनों ओर से बयानबाजी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: July 13, 2019 5:22 pm IST

जबलपुर। जिले के डुमना क्षेत्र में टाईगर सफारी पर श्रेय लूटने की सियासत तेज हो गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने टाईगर सफारी को शिवराज और मोदी सरकार की सौगात बताया है। राकेश सिंह ने कांग्रेस से श्रेय लूटने की कोशिश ना करने को कहा है।

ये भी पढ़ें- मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 48 घंटों में इन जगहों पर भारी बारिश की चे…

वहीं इस मामले पर मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री तरुण भानोत ने पलटवार किया है। भानोत ने कहा कि राकेश सिंह श्रेय लूटने की बजाय सफारी दिलाने में सहयोग करें। बता दें कि कमलनाथ सरकार ने अपने बजट में जबलपुर में टाईगर सफारी के लिए ऐलान किया है। डुमना नेचर पार्क में 10 करोड़ की लागत से टाईगर सफारी कार्य की शुरूआत होनी है

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 5 फीसदी बढ़ सकता है डीए, अप्रै..

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री तरुण भानोत के बीच जुबानी जंग जारी है। पुलिस महकमे में डॉग्स के ट्रांसफर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने हमला बोला है। राकेश सिंह ने इस मामले में कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के कंधों पर रखकर बंदूक ना चलाएं, जनता जानती है तबादलों से किसे आर्थिक फायदा हो रहा है।

ये भी पढ़ें- 20 लाख EVM मशीन गायब होने का मामला, हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग के खिलाफ…

बता दें कि इस मामले में वित्तमंत्री तरुण भनोत ने का बयान सामने आया था । जिसमें उन्होंने कहा ता कि तबादला अगर उद्योग है तो इसमें भाजपा की भी हिस्सेदारी है। तरुण ने भाजपा नेताओं पर पर आरोप
लगाते हुए कहा था कि बीजेपी के नेता अपने रिश्तेदारों के तबादलों की सिफारिश लेकर आ रहे हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/aWKC8JnKlN0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>