रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव की तारिखों के ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दलों तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा प्रभारी अनिल जैन रायपुर पहुंचे। बताया जा रहा है कि अनिल जैन नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। बैठक में नगरी निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा होगी।
रायपुर पहुंचने के बाद प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने मीडिया से बात करते हुए नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र को लेकर कुठाराघात किया है। यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव होने से जनता की भागीदारी कम होगी। इससे साबित होता है कि सरकार डरी हुई।
Read More: रोजगार पंजीयन होने पर ही मिलेगी सरकारी नौकरी, मूल निवासियों का ही होगा रजिस्ट्रेशन
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बार नगरीय निकाय चुनाव 2019 को अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने का फैसला लिया है। इस प्रणाली के तहत अब जनता माहापौर का नहीं करेगी, बल्कि पार्षद ही महापौर का चुनाव करेंगे।