भाजपा ने कहा बलरामपुर रेप पीड़िता से भी मिलें राहुल-प्रियंका, उन्हे भेजेंगे प्लेन टिकिट, कांग्रेस का पलटवार बोले पीएम को भेजें टिकिट | BJP said Rahul-Priyanka should also meet Balrampur rape victim, they will send plane tickets,

भाजपा ने कहा बलरामपुर रेप पीड़िता से भी मिलें राहुल-प्रियंका, उन्हे भेजेंगे प्लेन टिकिट, कांग्रेस का पलटवार बोले पीएम को भेजें टिकिट

भाजपा ने कहा बलरामपुर रेप पीड़िता से भी मिलें राहुल-प्रियंका, उन्हे भेजेंगे प्लेन टिकिट, कांग्रेस का पलटवार बोले पीएम को भेजें टिकिट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: October 4, 2020 9:37 am IST

बलरामपुर। बीते दिनों जिले के वाड्रफनगर में आदिवासी नाबालिग लड़की से हुए रेप के मामले में राजनीति ​गर्म होने लगी है, भाजपा ने इस मामले में कहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका को बलरामपुर में भी आकर रेप पीड़िता से मिलना चाहिए इसके लिए हम उन्हे प्लेन टिकिट भेजेंगे। इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपाई प्लेन की टिकट प्रधानमंत्री को भेजें ताकि उनका भी छत्तीसगढ़ में कोई कार्यक्रम बने। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि रेप की घटना कोई भी हो वह निंदनीय है

ये भी पढ़ें: मंत्री शिव डहरिया को ‘गेट वेल सून’ वाले कार्ड सौंपेंगे भाजयुमो कार्यकर्ता, मरीन ड्राइव में आज प्र…

बता दें कि वाड्रफनगर में आदिवासी लड़की के साथ तीन युवकों द्वारा रेप किए जाने का आरोप है, इस मामलें में बीते दिनों भाजपा ने पुलिस चौकी सामने प्रदर्शन भी किया था और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसी मामले में बीते दिन मंत्री शिव डहरिया ने इसे छोटी घटना बताया था बाद में उन्होने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है, उनका आशय ऐसा नहीं था।

ये भी पढ़ें: #IBC24AgainstDrugs, नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम को छत्तीसगढ़ कांग्र…

वहीं आज वाड्रफनगर में नाबालिग से रेप के तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, यह आरोपी भी नाबालिग है। पुलिस के अनुसार यही आरोपी पीड़िता को जंगल लेकर गया था। अब तक घटना के सभी तीनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: 5 लाख के इनामी नक्सली की तबीयत बिगड़ने से मौत, कई दिनों से था बीमार

गौरतलब है कि बीते दिन राहुल गांधी और ​प्रियंका गांधी हाथरस की घटना पर पीड़िता के परिवार से मिलने गए थे, उन्होने पीड़िता के परिजनों से मिलकर उन्हे न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इसके पहले भी उन्होने हाथरस जाने का प्रयास किया था लेकिन प्रशासन ने उन्हे जाने से रोक दिया था।

 
Flowers