बलरामपुर। वाड्रफनगर में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले को लेकर आज भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया, भाजपा नेता अनुराग सिंहदेव के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी के सामने प्रदर्शन किया। बीजेपी ने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा कि पीड़ित के साथ गैंगरेप हुआ था और उसे बुरी तरह पीटा गया था।
ये भी पढ़ें:दलित महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस पर शिकायत दर्ज नही…
बता दें कि यहां एक आदिवासी नाबालिग का किडनैप कर उसे बेहोशी की गोलियां खिलाकर उसके साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। डाॅक्टरों के अनुसार किशोरी द्वारा प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके परिजनों से रैप की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच की अनुमति मांगी गई, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया। आरोपियों के चंगुल से किशोरी 35 घंटे बाद छूटकर रात में किसी तरह घर पहुंची थी। मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
ये भी पढ़ें: मंत्री गोपाल भार्गव के निरीक्षण के बाद हरकत में आया…
Ration Card New Rules 2025 : राशन कार्ड को लेकर…
21 hours ago