धान खरीदी में विलंब के विरोध में बीजेपी का धरना, शासन की नीति से बिचौलियों को हो रहा फायदा | BJP protest against delay in paddy purchase Middlemen are benefiting from the policy of governance

धान खरीदी में विलंब के विरोध में बीजेपी का धरना, शासन की नीति से बिचौलियों को हो रहा फायदा

धान खरीदी में विलंब के विरोध में बीजेपी का धरना, शासन की नीति से बिचौलियों को हो रहा फायदा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: November 13, 2019 5:00 pm IST

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ सरकार से धान खरिदी एक दिसंबर के बजाए 15 नवंबर से करनी की मांग की है। साथ ही इस मांग को लेकर भाजपा प्रदेश संगठन ने 15 नवंबर को मंडल स्तर पर एक दिवसीय धरना देने का फैसला भी किया है ।

ये भी पढ़ें- पिता को पता चला बेटा गे है, गोली मारकर कर दी हत्या

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के मुताबिक अब तक प्रदेश में धान खरिदी एक नवंबर से शुरु होती थी। लेकिन इस बार सरकार ने इसे एक महीने विलंब करके एक दिसंबर से खरीदी करने का फैसला किया है। इससे किसानों को काफी चिंता हो रही है। उसेंडी ने मांग कीहै कि सरकार जल्द धान खरीदी शुरू करें और 2500 रु के साथ पिछले 2 साल का बोनस भी दें

ये भी पढ़ें- शोएब अख्तर ने आखिर मान ही लिया ‘बाप-बाप होता है’, कहा- भारत ने साबि…

वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के मुताबिक सरकार के इस फैसले ने किसानों को अपना धान कोचियों को कम रेट पर बेचने का मजबूर कर दिया है। किसानों ने धान की फसल काटनी शुरु कर दी है। लेकिन एक दिसंबर तक उसे रखने के लिए स्थान नहीं है। यही कारण है की वे अपनी फसल को मार्केट में बेचने को मजबूर है ।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/XgXQ7iDxzaE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers