भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सीएम भूपेश बघेल को किया ट्वीट, कहा- वर्चुअल मीटिंग के लिए 3 दिन बाद लिंक भेजना अशोभनीय | BJP President Vishnudev Sai tweeted to CM Bhupesh Baghel, saying - sending link for virtual meeting after 3 days is indecent

भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सीएम भूपेश बघेल को किया ट्वीट, कहा- वर्चुअल मीटिंग के लिए 3 दिन बाद लिंक भेजना अशोभनीय

भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सीएम भूपेश बघेल को किया ट्वीट, कहा- वर्चुअल मीटिंग के लिए 3 दिन बाद लिंक भेजना अशोभनीय

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: May 11, 2021 6:34 pm IST

रायपुर: कोरोना काल में छत्तीसगढ़ में जमकर सियासत हो रही है। पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार कई मुद्दों को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने में लगे हुए हैं। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल के साथ विपक्ष की बैठक को लेकर एक बार फिर दोनों दल के नेता आमने-सामने हैं। मामले को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने CM भूपेश बघेल को ट्वीट कर निशाना साधा है।

Read More: सीएम शिवराज ने की कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा, कहा- कोरोना का टैस्ट हर नागरिक का अधिकार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर लिखा है कि भूपेश बघेल जी हम आपसे रविवार को एक्चुअल बैठक करना चाहते थे। उसके जवाब में 3 दिन बाद वर्चुअल मीटिंग के लिए लिंक भेजना अशोभनीय है। भाजपा छत्तीसगढ़ में टीकाकरण एवं कोरोना से निपटने जैसे गंभीर विषय पर आपसे रूबरू बात करना चाहती थी। इस कथित बैठक में हमारे शामिल होने का कोई औचित्य नहीं है। धन्यवाद!

Read More: जेपी नड्डा के पत्र पर मंत्री ताम्रध्वज साहू बोले- छत्तीसगढ़ के पास खुद का विधानसभा भवन नहीं है, जबकि केंद्र के पास ऐतिहासिक संसद भवन

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से 8 मई को कोरोना संक्रमण पर चर्चा के लिए 09 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने का समय मांगा गया था। जिसके जवाब में सीएम बघेल ने 8 मई को ही कहा था कि स्वागत है। लोकतंत्र की खूबी ही संवाद है जिसमें मैं सदैव विश्वास रखता हूं। कोरोना के इस माहौल में सभी जनप्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से बैठकें कर रहे हैं। मैं अपने कार्यालय से कहूंगा कि वो आपसे सम्पर्क कर वर्चुअल बैठक आयोजित करें।

 
Flowers