इंदौर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश में किसानों की हालत चिंताजनक है। लेकिन कांग्रेस सरकार कुंभकरणी नींद में सो रही है। उन्होने कहा कि भाजपा के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सरकार से किसानों के लिए मुआवजा मांग रहें हैं। इसके साथ ही राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर यह आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने मंत्रियों और विधायकों की नाराजगी को जगज़ाहिर होने से पहले तुरन्त दूध की बॉटल थमा देते हैं।
ये भी पढ़ें — भारत में पेट्रोल की कीमतों में लग सकती है आग, 28 साल में सबसे बड़ा उछाल, जानिए कारण
इसके अलावा राकेश सिंह ने कहा कि नगर निगम चुनाव को कांग्रेस प्रत्यक्ष प्रणाली से करना चाह रही है। जिससे कि कांग्रेस खरीद-फरोख्त कर सके। वहीं भाजपा अध्यक्ष ने बच्चों को जंज़ीर से बॉधने वाली घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि कांग्रेस की सरकार में कुछ भी हो सकता है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/qGeB22oa2PE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>