रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर आज रायपुर पहुंचे। मोहन भागवत सड़क मार्ग से रायपुर पहुंचे। रायपुर पहुंचने के बाद आरएसएस चीफ भागवत ने बीजेपी संगठन मंत्री पवन साय और राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय से मुलकात की है।
Read More: 600 गुना बढ़ी सोने की कीमत, एक दौर था जब भारत में महज 88 रुपए में मिलता था एक तोला सोना
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी संगठन मंत्री पवन साय के बीच लंबी चर्चा हुई। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी संगठन को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई है। फिलहाल बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई है इस बात का अभी खुलासा नहीे हुआ है।
Read More: भारत का ऐसा गांव जहां का बच्चा-बच्चा बोलता है जापानी भाषा, सरकारी स्कूल में होती है पढ़ाई
दो दिवसीय दौरे पर आए मोहन भगवत जागृति मंडल में रात्रि विश्राम करेंगे। वे यहां दो दिनों में संघ स्वयंसेवकों के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। रविवार को महाकौशल और छत्तीसगढ़ प्रान्त की बैठक लेंगे। इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।