रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों धान खरीदी के मुद्दे को लेकर सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। जहां एक ओर सीएम भूपेश बघेल लंबे समय से मोदी सरकार से धान की कीमत 2500 किए जाने की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भाजपा उन्हें वादा याद दिलाने में लगी हुई है। इसी बीच भाजपा ने सरकार के खिलाफ एक दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। शुक्रवार को भाजपा नेता प्रदेश सरकार के खिलाफ “धान ला तोल, नहीं ते हल्ला बोल” अभियान चलाने का फैसला किया है। धरने में पूर्व सीएम रमन सिंह बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल में शामिल होंगे। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी पखांजूर, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बिल्हा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कसडोल में शामिल होंगे।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार ने धान खरीदी के लिए तय समय में बढ़ोतरी की है। पहले धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन सरकार के बाद इसे 1 दिसंबर कर दिया गया है। इस मुद्दे को लेकर भी भाजपा नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा है।
वहीं, दूसरी ओर सीएम भूपेश बघेल लगातार धान के एमएसपी को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिख रहे हैं। बुधवार को भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान और नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। मुलाकात के बाद रायपुर लौटकर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात को सार्थक बताया है। सीएम ने कहा कि विदेश दौरे से लौटने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होगी। हमे उम्मीद है कि राज्यहित में केंद्र सरकार निर्णय लेगी।