भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पूर्व सीएम रमन सिंह से उनके निवास में की सौजन्य मुलाकात, आईटी की कार्रवाई पर कही ये बात | BJP national spokesperson Sudhanshu Trivedi paid courtesy call on former CM Raman Singh at his residence, said this on the action of IT

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पूर्व सीएम रमन सिंह से उनके निवास में की सौजन्य मुलाकात, आईटी की कार्रवाई पर कही ये बात

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पूर्व सीएम रमन सिंह से उनके निवास में की सौजन्य मुलाकात, आईटी की कार्रवाई पर कही ये बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : February 29, 2020/4:42 pm IST

रायपुर। विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में रायपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज यहां पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह से उनके निवास में जाकर सौजन्य मुलाकात की है। इस दौरान उन्होने कांग्रेस पर भी हमला किया। उन्होने उल्टा सवाल करते हुए पूछा कि इनकम टैक्स के छापे से राजनीतिक अस्थिरता कैसे आ सकती है?

ये भी पढ़ें:कांग्रेस नेता ने दो ग्रामीणों को पीट पीटकर किया जख्मी, बीजेपी सांसद प्रतिनिधि से भी की मारपीट

उन्होने कहा कि क्या सरकार की अस्थिरता इनकम से जुड़ी हुई है? बता दें कि प्रदेश में कई जगहों पर इनकम टैक्स विभाग द्वारा छापेमार कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर काफी उग्र है और वो लगातार बीजेपी की बदले की कार्रवाई से इसे जोड़ रही है।

ये भी पढ़ें: IT रैड पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा’ हाय तौबा क्यो…

सीएम भूपेश बघेल ने स्वयं इस मामले में कहा है कि यह कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई है, सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है, लेकिन दो तिहाई से ज्यादा सरकार के पास बहुमत है इसलिए सरकार को गिरा तो नही सकते।

ये भी पढ़ें: शराब कारोबारी संजय दीवान के ठिकानों पर IT का छापा, …