इंदौरः नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती देशभर में पराक्रम दिवस के रुप में मनाई जा रही है। इस अवसर पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रनिर्माण में उनके अद्वितीय योगदान का स्मरण किया। साथ ही, एक समाज सेवी संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में भाग लेकर रक्तदान किया। वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शंकर लालवानी की जुबान फिसल गई।
मिली जानकारी के अनुसार पराक्रम दिवस पर सभा को संबोधित करते हुए सांसद शंकर लालवानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस का नाम ठीक से नहीं ले पाए और उन्होंने सुभाष चंद्र बोस को चंद्र शेखर आज़ाद दिया। शंकर लालवानी का यह भाषण अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।