नई दिल्ली: लोकसभा में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून का मुद्दा गूंजा। इस दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तनातनी हुई। इस दौरान बजट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने एक फिर सदन में विवादित बयान दिया है। उन्होंने सदन को संबोधित करते हुए कहा है कि ‘ये राजीव फिरोज गांधी की सरकार नहीं है’। इसके बाद विपक्ष ने हंगामा करते हुए वॉक आउट कर दिया।
Read More: कम्प्यूटर बाबा की रेत माफियाओं को दो टूक, कहा- अभी संभल जाओ, वरना खैर नहीं..
दरअसल पश्चिमी दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों को लेकर कहा कि शाहीन बाग में नागरिकता कानून का विरोध नहीं हो रहा, बल्कि वहां प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को मारने की धमकी दी जा रही है। हिंदुस्तान से अलग आजादी के नारे लगाए जा रहे हैं। मैं ऐसे लोगों को कहना चाहता हूं कि ये राजीव गांधी या फिरोज खान की सरकार नहीं है। ये मोदी की सरकार है। हम किसी भी सूरत में सीएए वापस नहीं लेंगे।
Read More: चर्चित नान घोटाला मामले में नया मोड़, पूछताछ के लिए SIT ने IFS कौशलेंद्र सिंह को बुलाया
इस दौरान परवेश वर्मा ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वर्मा ने कहा कि इस दुनिया में दो चीजें गिनाना नामुमकिन है. एक तो आसमान में तारे और दूसरा कांग्रेस के घोटाले। बता दें परवेश वर्मा पर निर्वाचन आयोग ने प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने के चलते 90 घंटे के लिए रोक लगा दी है।
Vijay Diwas 2024 : आज के ही दिन हुई थी…
2 hours ago