कांकेर: छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल द्वारा पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्ष्ण देने के फैसले की तारीफ कांग्रेस ही नहीं बल्कि विपक्ष के नेता भी करने लगे हैं। दरअसल कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद ने पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले पर भूपेश सरकार की तारीफ की है। मंडावी ने कहा है कि सीएम भूपेश बघेल ने जनहित में फैसला लिया है। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को जनता का हितैषी और जननायक की उपाधि दी है। सांसद मोहन मंडावी ने यह बात पिछड़ा वर्ग के कार्यक्रम के दौरान कही है।
हालांकि सरकार के इस फैसले पर अभी तक कोई भी स्थानीय भाजपा नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है। पहली बार किसी भाजपा नेता ने मीडिया के सामने आकर भूपेश सरकार के इस फैसले पर अपना प्रतिक्रिया देते हुए स्वागत किया है। सांसद मोहन मंडावी ने यह बात पिछड़ा वर्ग के कार्यक्रम के दौरान कही है।
गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण और अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 13 फीसदी और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 32 फीसदी आरक्षण का ऐलान किया था।
Read More: शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, एक ही बीईओ का दो जगह किया तबादला, देखिए लिस्ट