बीजेपी विधायक ने संभाग की सड़कों को लेकर विधानसभा में लगाया सवाल, PWD ने घर भेजा 15 किलो वजन का जवाब | BJP MLA questions assembly in Vidhan Sabha about roads, PWD sent home 15 kg weight answer

बीजेपी विधायक ने संभाग की सड़कों को लेकर विधानसभा में लगाया सवाल, PWD ने घर भेजा 15 किलो वजन का जवाब

बीजेपी विधायक ने संभाग की सड़कों को लेकर विधानसभा में लगाया सवाल, PWD ने घर भेजा 15 किलो वजन का जवाब

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: February 23, 2021 1:44 pm IST

भोपाल। इंदौर-उज्जैन संभाग की सड़कों को लेकर मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने विधानसभा में सवाल लगाया था। लोक निर्माण विभाग ने इसका लिखित जवाब यशपाल सिसोदिया को भेज दिया। जवाब इतने पेज में थे कि उनका वजन ही करीब 15 किलो था। चूंकि विधानसभा की प्रश्नोत्तर सूची में यह सवाल 20वें नंबर पर था। इसलिए इस पर सदन में चर्चा होनी थी।

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण: शादी में सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को होगी अनुमति, बाज…

यशपाल सिसोदिया को सोमवार रात 10 बजे जवाब के बंडल उनके घर पहुंचाए गए। यशपाल सिसोदिया ने कहा कि 15 किलो के जवाब का अध्ययन एक रात में कैसे करता? यशपाल सिसोदिया ने पूछा था कि —
इंदौर-उज्जैन संभाग में पीडब्ल्यूडी कुल कितनी टोल रोड पर कितने समय से टोल टैक्स वसूल रहा है?
1 जनवरी 2015 से अब तक सड़कों के खराब होने की कितनी शिकायतें हैं? इन सड़कों का ऑडिट कब-कब कराया गया?
इन सड़कों के निर्माण में पिछले 10 साल में कितनी राशि खर्च की गई?

ये भी पढ़ें: CAT के निर्णय के अधीन रहेगा इनकम टैक्स ऑफिसर पद पर प्रमोशन, मामले प…

दरअसल, नीमच के नयागांव से धार के लेबड़ तक 260 किलोमीटर की सड़क पर करीब 12 किमी सड़क खराब होने के कारण एक्सीडेंट हो रहे हैं। यशपाल सिसोदिया ने कहा कि इन सड़कों पर 5 टोल नाके हैं, जहां रोजना 25 से 30 लाख रुपए का टैक्स कलेक्शन होता है। बाबजूद इसके सड़क की मरम्मत नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पचमढ़ी महादेव मेला और रामजी बाबा मेल…