भाजपा विधायक ने एक बार फिर 'विंध्य प्रदेश' बनाने की उठाई मांग, बोले इस क्षेत्र की हमेशा हुई उपेक्षा | BJP MLA once again raised demand to create 'Vindhya Pradesh', said this region was always ignored

भाजपा विधायक ने एक बार फिर ‘विंध्य प्रदेश’ बनाने की उठाई मांग, बोले इस क्षेत्र की हमेशा हुई उपेक्षा

भाजपा विधायक ने एक बार फिर 'विंध्य प्रदेश' बनाने की उठाई मांग, बोले इस क्षेत्र की हमेशा हुई उपेक्षा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: December 21, 2020 3:13 pm IST

सतना। मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य प्रदेश बनाने की मांग एक बार फिर जोर शोर से उठाया है। विंध्य प्रदेश बनाने को लेकर सतना में आयोजित एक परिचर्चा कार्यक्रम में नारायण त्रिपाठी ने मध्य प्रदेश के विंध्यांचल को विंध्य प्रदेश बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की मंशा थी कि छोटे प्रदेश बनाए जाएं ताकि वहां का विकास हो सके।

ये भी पढ़ें:ठेकेदार से रिश्वत लेते दबोचे गए उप महाप्रबंधक, लोकायुक्त की टीम ने घर और दफ्तर में एक साथ मारा छापा, बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त

नारायण त्रिपाठी ने कहा कि विंध्य को सदैव विकास से उपेक्षित रखा गया है। विंध्य प्रदेश पहले से ही था लेकिन इसे अस्तित्व में लाने की जरूरत है लिहाजा उन्होंने कहा कि विंध्य प्रदेश सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाले क्षेत्रों में से एक है। बावजूद इसके शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से काफी पिछड़ा है, लिहाजा प्रदेश एवं केंद्र सरकार से विंध्य प्रदेश बनाने की मांग लगातार की जाएगी, इसी कड़ी में एक बार फिर यह आवाज उठाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में भी तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित, पूर्…

 
Flowers