भोपाल। पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता खत्म हो गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा ने भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता समाप्त कर दी है। विधानसभा ने प्रह्लाद लोधी की पवई सीट रिक्त घोषित कर दी है। यह कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि प्रहलाद जोशी को स्पेशल कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है। विधायक पर 2014 में तहसीलदार पर जानलेवा हमला करने का आरोप है।
यह भी पढ़ें — दाने दाने को मोहताज ग्रामीणों ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव, दो महीने से नही मिला राशन
बता दें कि स्पेशन कोर्ट ने बीते दिन ही सजा सुनाई है, नियमानुसार दो साल या दो साल से अधिक सजा मिलने के बाद विधानसभा से सदस्यता खत्म करने का प्रावधान है, इसी के तहत विधानसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई की है। इसी के साथ मध्य प्रदेश में भाजपा के विधायकों की संख्या एक और कम हो गई है।
यह भी पढ़ें — पीसीसी चीफ के लिए राहुल भैय्या के सुझाए नाम को किया मंत्री ने किया खारिज, कहा- ये उनकी व्यक्तिगत राय
मध्य प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है ! विधानसभा सचिवालय ने बीजेपी के विधायक प्रह्लाद लोधी की विधानसभा सीट पवई को रिक्त घोषित कर दिया है ! मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी सहित 12 लोगों को 2014 के रेत खनन से जुड़े मामले में भोपाल की एक विशेष अदालत ने दो साल की जेल की सजा सुनाई थी । इसके साथ ही उनपर साढ़े तीन हजार रुपए जुर्माने की भी सजा सुनाई गई थी ।लेकिन साथ ही उन्हें कोर्ट से सजा मिलने के बाद उनकी जमानत भी हो गई है। विधानसभा सचिवालय ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए पवई सीट का निर्वाचन शून्य घोषित किया है !
यह भी पढ़ें — अवैध रेत उत्खनन रोकने खुद ही पहुंच गई कांग्रेस विधायक अंबिका सिंहदेव, मौके पर पकड़े गए 15 वाहन