हैदराबाद। कोरोना वायरस संकट से निपटने देश में ऊर्जा का संचार करने और अपनी एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिये पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार 5 अप्रैल नौ बजे नौ मिनट तक करोड़ों देशवासियों ने अपने घरों की लाइट बुझाकर दिए, मोमबत्ती और मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने घर पर जलाया दीया, सोशल मीडिया में शेयर…
पीएम मोदी ने अपनी अपील में ये साफ तौर पर कहा था, किसी भी तरह का जमावड़ा नहीं लगाना है। सबको अपने घर से ही रोशनी करनी है। पीएम मोदी की इस अपील का बीजेपी पार्टी के विधायक पर असर नहीं पड़ा। रविवार 5 अप्रैल नौ बजे हैदराबाद से भाजपा विधायक राजा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ हाथ में मशाल लेकर निकल पड़े। विधायक ने कोरोना के विरोध में नारे लगाए-“हर घर में दीया जलाना है, कोरोना को भगाना है। चाइनीज़ वायरस गो बैक, चाइना वायरस गो बैक।” इस दौरान उन्होंने सोशन डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">हैदराबाद: भाजपा
विधायक राजा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ हाथ में मशाल लेकर कोरोना के
विरोध में नारे लगाए-"हर घर में दीया जलाना है, कोरोना को भगाना
है। चाइनीज़ वायरस गो बैक, चाइना वायरस गो बैक।" इस दौरान
उन्होंने सामाजिक दूरी का उल्लंघन किया। (05.04.20) <a
href="https://t.co/rMF5LG8BAA">pic.twitter.com/rMF5LG8BAA</a></p>—
ANI_HindiNews (@AHindinews) <a
href="https://twitter.com/AHindinews/status/1247041753728737280?ref_src=twsrc%5Etfw">April
6, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर अस्पताल से डिस्चार्ज, अब रहन…
पीएम मोदी का असर देश में ही नहीं विदेशों में भी दिखाई दिया, लोगों ने पूरे उत्साह के साथ दिए जलाए, घर की लाइट बंदकर रोशनी की। वहीं उनके ही पार्टी के जिम्मेदार विधायक मशाल लेकर सड़ पर निकल पड़े।
पुलिस के पीछा करने के दौरान वाहन पलटने से गौ…
10 hours ago