Watch Video: भाजपा विधायक बोले- वोट कहीं दो जाएगा तो फूल को ही, बहुत तेज है मोदीजी की नजर | BJP MLA bakhshish singh virk's Controversial Statement on EVM

Watch Video: भाजपा विधायक बोले- वोट कहीं दो जाएगा तो फूल को ही, बहुत तेज है मोदीजी की नजर

Watch Video: भाजपा विधायक बोले- वोट कहीं दो जाएगा तो फूल को ही, बहुत तेज है मोदीजी की नजर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: October 20, 2019 10:07 am IST

हरियाणा: विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश की सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। इसी बीज भाजपा विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा नेता ईवीएम को लेकर लोगों से यह कहते हुए नजर आ रहे ​हैं कि आप बटन कही भी दबाओ जाएगा फूल को ही। बता दें विपक्ष के नेता लगातार ईवीएम को लेकर सवाल उठाते आए हैं और ऐन चुनाव से पहले भाजपा नेता का यह बयान पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है।

Read More: ‘फेसबुक वाला लव’ युवक को पहुंचा दिया जेल, युवती से दोस्ती के बाद दुष्कर्म

मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो करनाल के असंध से भाजपा विधायक और उम्मीदवार बख्शीश सिंह विर्क का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बख्शीश सिंह विर्क कह रहे हैं पांच सीट की गलती 5 साल तक भुगतनी पड़ेगी। आप जहां वोट डालोगे, हमें वो भी पता लग जाएगा कि किस आदमी ने कहां वोट डाला है। आप लोगों को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए।

Read More: टेबल टेनिस चैंपियनशिप में उम्रदराज खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, 6 कैटेगरी में संपन्न हुई प्रतियोगिता

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>मनोहर लाल की नज़रें बहुत तेज़ हैं। कहीं भी डालो चाहे वोट, जाएगी फ़ुल पर ही। <br><br>बटन चाहे कोई मर्ज़ी दबा लेना, जाएगा भाजपा को ही। हमने मशीन(EVM) में पुर्जा फ़िट कर रखा है- बख्शीश सिंह विर्क, वर्तमान विधायक तथा भाजपा प्रत्याशी हल्का असंध।<br><br>ये घमंड इनको ले डूबेगा। <a href=”https://t.co/rOv3aaNEkl”>pic.twitter.com/rOv3aaNEkl</a></p>&mdash; Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) <a href=”https://twitter.com/DeependerSHooda/status/1185770039842000898?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 20, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More: पति को देखकर बेड के नीचे छिप गया था आरोपी, महिला ने धमकी देकर रेप का लगाया आरोप

वीडियो में भाजपा उम्मीदवार आगे कहते हैं कि मोदी जी की नजरें बहुत तेज हैं, मनोहर लाल जी की भी नजर बहुत तेज है। आप वोट जहां मर्जी डालो निकली भाजपा की है। आप बटन कोई सा भी दबा लो निकलना फूल को ही है। मशीन में पुर्जा फिट किया हुआ है। भाजपा उम्मीदवार की इस बात पर लोग खूब तालिया बजाते सुनाई दे रहे हैं।

Read More: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय और राजकुमार राव का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…देखिए

भाजपा विधायक के इस विडियो को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट किया है। दीपेंद्र हुड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मनोहर लाल की नज़रें बहुत तेज़ हैं। कहीं भी डालो चाहे वोट, जाएगी फ़ुल पर ही। बटन चाहे कोई मर्ज़ी दबा लेना, जाएगा भाजपा को ही। हमने मशीन(EVM) में पुर्जा फ़िट कर रखा है- बख्शीश सिंह विर्क, वर्तमान विधायक तथा भाजपा प्रत्याशी हल्का असंध। ये घमंड इनको ले डूबेगा।

Read More: मंत्री लखमा की फोटो के साथ आपत्तिजनक पोस्ट,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की FIR की मांग

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/xTq2qPrXnRA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers