रायपुर: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने सदन में प्रदेश में व्याख्याताओं के रिक्त पदों का मामला उठाया। विधायक शर्मा ने पूछा कि जहां व्यख्याता नहीं, वहां पढ़ाई कैसे हो रही है?
Read More: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा से गैंगरेप, एक दर्जन दरिंदों ने दिया वारदात को अंजाम
शिवरातन शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि रिक्त पद पिछली सरकार के वक्त से ही है। हमारी सरकार ने 15 हजार पदों पर भर्ती निकाली है। हमारी सरकार पहली ऐसी सरकार है, जो नियमित भर्ती कर रही है। जहां पद रिक्त हैं, वहां अतिथि शिक्षकों के जरिए पढ़ाई कराई जा रही है।
इस दौरान शिवरातन शर्मा यह भी पूछा कि कितने शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं? जवाब में मंत्री ने कहा कि एक भी शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर नहीं हैं। शिवरतन शर्मा ने कहा कि मैं नाम दूंगा आप जांच कराएंगे। इसके बाद आसंदी ने हस्तक्षेप करते हुए मंत्री से कहा कि जांच करवा लीजिए।
प्रश्नकाल के दौरान विधायक विकास उपाध्याय ने रायपुर शहर में जर्जर स्कूल भवनों का मुद्दा उठाया। इसके जवाब में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि 5 सालों में 5 स्कूलों के लिए 26 अतिरिक्त कमरे निर्माण कराए जा रहे हैें। 2 स्कूलों में 14 भवनों के निर्माण का काम अभी अधूरा है। विधायक विकास उपाध्याय की मांग पर शिक्षा मंत्री ने जर्जर भवनों और भवन निर्माण प्रगति की जानकारी लेने निरीक्षण करने का आश्वासन दिया। रायपुर में जर्जर स्कूल भवनों का शिक्षा मंत्री ने स्वयं निरीक्षण करने की बात कही।