शहडोल। बीजेपी विधायक शरद कोल ने एक बार फिर से बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है, बीजेपी विधायक ने अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ RSS पर निशाना साधा है। बीजेपी विधायक ने कहा कि एसटी एससी वर्ग की अनदेखी संगठन द्धारा लगातार की जा रही है।
ये भी पढ़ें:स्कूल बस में नाबालिग छ़़ात्रा से गैंगरेप, ड्राइवर ने साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम, 7 आ…
उन्होने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में सरकार तो बन नहीं पाएगी और साथ ही जमानत भी जप्त होगी। शरद कोल ब्योहारी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं। वहीं शरद कोल ने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की तारीफ भी की है।
ये भी पढ़ें: आयुष विश्वविद्यालय की MBBS फाइनल ईयर की परीक्षा रद्द, प्रसूति रोग क…
बता दें कि शरद कोल इसके पहले भी बीजेपी की टेंशन बढ़ा चुके हैं, मध्य प्रदेश विधानसभा में एक विधेयक पर मत विभाजन के दौरान कमलनाथ सरकार को शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा से बीजेपी विधायक ने समर्थन दे दिया था, उस दौरान भी उन्होने कमलनाथ सरकार की तारीफ की थी।
ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, ‘प्रोटोकॉल का पालन नही हुआ तो स…