BJP विधायक पर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप, एक बेटी होने का दावा कर महिला ने की DNA टेस्ट की मांग, महिला आयोग ने लिया संज्ञान | BJP MLA accused of having sexual relations, woman claims to have a daughter, demands DNA test

BJP विधायक पर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप, एक बेटी होने का दावा कर महिला ने की DNA टेस्ट की मांग, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

BJP विधायक पर शारीरिक संबंध बनाने के आरोप, एक बेटी होने का दावा कर महिला ने की DNA टेस्ट की मांग, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: August 18, 2020 11:19 am IST

नईदिल्ली। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट सीट से भाजपा के विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने रेप के आरोप लगाए हैं। इससे पहले इस मामले में विधायक की पत्नी ने महिला के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है और कहा है कि यह महिला उन्हें और उनके पति को ब्लैकमेल कर रही है।

ये भी पढ़ें:अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ कोर्ट की अवमानना पर कार्रवाई की तैयारी, अटॉर्…

इसी मामले में अब यह बात महिला आयोग तक जा पहुंची है, महिला आयोग चेयरमैन विजया बड़थ्वाल आज बताया कि ‘एक लड़की का व्हाट्स पर मैसेज आया कि द्वाराहाट के BJP MLA उसके साथ गलत संबंध बनाए हुए हैं। उसको और उसकी बेटी को जान का खतरा है। 29 अगस्त तक SSP अल्मोड़ा को मामले की तत्काल जांच कर रिपोर्ट भेजने के लिए एक पत्र लिखा गया है।’

ये भी पढ़ें: प्रशांत भूषण को गिरफ्तारी से बचाने हाई प्रोफाइल लॉबी सक्रिय, 13 रिट…

विधायक महेश नेगी की पत्नी ने देहरादून के एक थाने में महिला के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए कहा है कि 9 अगस्त को महिला ने उनके लड़के के मोबाइल पर फोन कर उनसे बातचीत की थी। इस बातचीत के दौरान महिला ने उन्हें बताया कि विधायक के साथ उसके संबंध हैं। इसके बाद इस महिला ने कथित तौर से विधायक की पत्नी से कहा कि इस मामले को निपटाने के लिए वो उसे 5 करोड़ रुपए दें वरना वो विधायक को बदनाम कर देगी और उनके राजनीतिक करियर को भी चौपट कर देगी।

ये भी पढ़ें: यस बैंक के MD प्रशांत कुमार को 2.84 करोड़ मिलेगा वेतन.. इनके मुकाबल…

इस मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच आगे बढ़ी और पुलिस ने आरोपी महिला को थाने में बुलाकर पूछताछ की। जहां महिला ने पुलिस वालों को बताया है कि विधायक महेश नेगी के साथ उसके रिश्ते हैं। महिला ने भाजपा विधायक के DNA टेस्ट कराने की बात कही।

ये भी पढ़ें: NDRF में ट्रांसफर नहीं होगा पीएम केयर्स फंड, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज…

हाईप्रोफाइल इस मामले में पुलिस हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। विधायक की पत्नी ने पुलिस को यह भी बताया कि इस महिला का अक्सर उनके घर आना-जाना रहता था। लेकिन महिला का आचरण ठीक नहीं होने की वजह से उन्होंने उसे घर आने से मना कर दिया था। इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी खुल कर नहीं बोल रही। हालांकि यहां के डीआईजी अरूण मोहन ने यह साफ किया है कि महिला पर विधायक की पत्नी ने ब्लैकमेल करने और पैसे नहीं देने पर रेप केस दर्ज कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है जिसकी जांच चल रही है।

 
Flowers