मुंबई: लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार के बाद से कांग्रेस संकट के दौर से गुजर रही है। वहीं, राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद से संकट गहरा गया है। इसी बीच जहां एक ओर कर्नाटक की सत्ता कांग्रेस के हाथों से फिसल चुकी है, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में चुनाव से पहले भारी संख्या में कांग्रेस नेता पार्टी का हाथ छोड़ सकते हैं। खबर है कि लगभग 50 कांग्रेस और एनसीपी नेता कांग्रेस छोड़कर अन्य दल में शामिल होने वाले हैं। बतिा दें कि सिंतबर से अक्टूबर में महाराष्ट्र मे विधानसभा चुनाव होना है। खबर यह भी है कि एनसीपी नेता शरद पवार असंतुष्ट नेताओं को मनाने में लगे हुए हैं।
दरअसल भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने मीडिया से बात करते हुए सोमवार को कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की परेशानी बढ़ सकती है। 50 विधायक विधायक अभी मेरे संपर्क में हैं और जल्द ही कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाएंगे।
महाजन ने आगे कहा है कि कांग्रेस और एनसीपी के 50 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। एक महीने पहले ही एनसीपी की वरिष्ठ नेता चित्रा वाघ ने कहा था कि वह भाजपा में शामिल होना चाहती है। वाघ का कहना था कि एनसीपी में उनका कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही एनसीपी के बड़े नेता और मुंबई यूनिट के प्रमुख सचिन अहीर शिवसेना का दामन थामा था। सचिन अहीर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए थे। सचिन पिछले करीब 20 साल से एनसीपी के साथ थे।
अहीर 1999 से 2009 तक मुंबई के शिवड़ी से विधायक रहे। इसके बाद उन्होंने वर्ली से चुनाव जीता। सचिन के पार्टी में होने पर शिवसेना ने कहा था कि उन्हें शहरी की राजनीति की समझ रखने वाले सचिन जैसे राजनेता की तलाश थी। पार्टी सचिन का प्रयोग राज्य के अन्य हिस्सों में प्रचार के लिए करेगी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/3kKDekT28bc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Trains Late Due to Fog: घने कोहरे ने धीमी की…
57 mins ago