Watch Video: बीजेपी के मंत्री ने कांग्रेस के मुस्लिम MLA को 'जय श्री राम' बोलने पर किया मजबूर, कहा- बाबर नहीं थे आपके पूर्वज | BJP minister force for sepak jai shree ram to Muslim MLA of Congress

Watch Video: बीजेपी के मंत्री ने कांग्रेस के मुस्लिम MLA को ‘जय श्री राम’ बोलने पर किया मजबूर, कहा- बाबर नहीं थे आपके पूर्वज

Watch Video: बीजेपी के मंत्री ने कांग्रेस के मुस्लिम MLA को 'जय श्री राम' बोलने पर किया मजबूर, कहा- बाबर नहीं थे आपके पूर्वज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: July 26, 2019 11:32 am IST

रांची: अब तक उपद्रियों द्वारा मुसलमानों से जबरन जय श्री राम बोलवाने का मामला सामने आता रहा है, लेकिन अब नेता भी ऐसा करते नजर आ रहे हैं। जी हां ये बात आपको भले ही अफवाह लगे लेकिन ये सच है। दरअसल झारखंड के एक भाजपा नेता ओर सूबे के मंत्री का ऐसा ही वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें वे कांग्रेस के मुसलमान विधायक से जबरन जय श्री राम बुलवा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि आपके पूर्वज भी जय श्री राम वाले ही थे। बाबर नहीं थे आपके पूर्वज।

Read More: जाति प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन, पूर्व विधायक बनाए गए अध्यक्ष

दरअसल बीजेपी नेता और झारखंड के शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह ने शुक्रवार को मीडिया के सामने कांग्रेस नेता इरफान अंसारी का हाथ पकड़कर जय श्री राम बोलने पर मजबूर किया है। इस पर विधायक अंसारी ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे आप डरा नहीं सकते। देश को को रोजगार के अवसर, बिजली और विकास चाहिए न कि धर्म पर आधारित राजनीति। अंसारी के इतना कहते ही मंत्री सीपी सिंह ने एक बार फिर उन्हें बताया कि आपके पूर्वज भी जय श्री राम पर भरोसा करते थे न कि बाबर पर।

Read More: मॉब लिंचिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस, क्या कदम उठाए गए? मांगा जवाब

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को झारखंड विधानसभा के मानूसन सत्र के दौरान जय श्री राम के नारे का लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई। सदन में सत्ता पक्ष के विधायकों ने सदन में जय श्री राम के नारे भी लगाए। वहीं, दूसरी ओर देश की जानी-मानी 49 हस्तियों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर सवाल किया है कि दलितों और अल्पसंख्यकों पर बढ़े जुल्म, हेट क्राइम, मॉब लिंचिंग के मामलों क्या एक्शन लिया गया।

Read More: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: ये गाड़ियां एक महीने तक रहेंगी रद्द..ये है कारण

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/OBsxp6caH34″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers