भाजपा नेता का बयान, पीसीसी चीफ को लेकर कांग्रेस में जारी जोड़ तोड़ के लिए सिंधिया जिम्मेदार | BJP leader's statement, SINDHIYA responsible for the ongoing manipulation in Congress over PCC chief

भाजपा नेता का बयान, पीसीसी चीफ को लेकर कांग्रेस में जारी जोड़ तोड़ के लिए सिंधिया जिम्मेदार

भाजपा नेता का बयान, पीसीसी चीफ को लेकर कांग्रेस में जारी जोड़ तोड़ के लिए सिंधिया जिम्मेदार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: September 3, 2019 7:17 am IST

भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कांग्रेस में पीसीसी चीफ को लेकर चल रहे उठापटक को लेकर बड़ा बयान दिया है। झा के मुताबिक कांग्रेस में जो कुछ भी चल रहा है उसे सिंधिया करा रहे हैं। प्रभात झा ने सिंधिया पर आरोप लगाया है कि सिंधिया की निगाहें कमलनाथ की कुर्सी पर है। ग्वालियर में सिंधिया के शक्ति प्रदर्शन पर बोले ‘उनकी शक्ति तो शिवपुरी में ही खत्म हो गई थी।

पढ़ें- कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री ने दिग्विजय सिंह को बताया एक नंबर का ब्लैकमेलर, कहा- रेत से लेक…

प्रभात झा ने दिग्विजय सिंह पर भी बयान दिया है, झा कहते हैं सुर्खियों में बने रहने के लिए दिग्विजय इस तरह के बयानबाजी करते हैं। दिग्विजय धीरे-धीरे कर खत्म होते जा रहे हैं।

पढ़ें- सरकार के खिलाफ चलाया जाएगा ”घंटानाथ” आंदोलन, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष…

झा ने आगे बयान दिया कि मध्यप्रदेश की जनता को अब लगने लगा है कि उनसे बड़ी भूल हो गई है। झा ने कर्मचारियों के थोक में ट्रांसफर को लेकर भी बयान दिया है। झा ने कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वो पैसे देकर दूसरी जगह पोस्टिंग न करवाएं।

पढ़ें –सिंधिया ने आलाकमान पर छोड़ा पीसीसी अध्यक्ष का फैसला, अवैध उत्खनन पर..

दुर्ग स्टेशन में मिला अगवा बच्चा

 
Flowers