बीजेपी नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े हुई वारदात के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया रोष, इलाके में तनाव के बाद बल तैनात | BJP leader's son shot dead Villagers expressed anger against the day-to-day crime Force deployed after tension in the area

बीजेपी नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े हुई वारदात के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया रोष, इलाके में तनाव के बाद बल तैनात

बीजेपी नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े हुई वारदात के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया रोष, इलाके में तनाव के बाद बल तैनात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: November 13, 2019 10:35 am IST

अमेठी। जिले के गौरीगंज में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नजदीक दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची एसपी को परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवक की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- पाक के नापाक करतूतों का जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब, तीन जवानों को…

हत्या की वारदात गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के मुसाफिरखाना मार्ग पर स्थित बिशुनदासपुर में घटित हुई, जहां कस्बे में ही रहने वाले अर्पित और चंद्रशेखर के बीच एक पुराने विवाद को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान मौके पर भाजपा नेता शिवनायक सिंह के बेटे और भट्ठा व्यवसायी सोनू सिंह बीच-बचाव करने पहुंचे। इस पर चंद्रशेखर ने सोनू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं और मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल सोनू को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- शादी के लिए राजी नहीं हुई तो प्रेमी कोच ने महिला खिलाड़ी को मारी गो…

दिनदहाड़े हुई बीजेपी नेता के बेटे की हत्या के बाद बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंचे एसपी को परिजनों और ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। फिलहाल पुलिस प्रशासन के खिलाफ परिजन और स्थानीय लोगों में काफी रोष है। घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने जानकारी देते हुए कहा कि विशुनदासपुर गांव की घटना है। अर्पित और चन्द्रशेखर दोनों आपस में विवाद कर रहे थे। विवाद में चन्द्रशेखर ने मामूली बात में गोली मार दी। सोनू की जिला अस्पताल मे मौत हो गई. पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है कि किन कारणों से विवाद हुआ। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ejQRMX3g1G8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ejQRMX3g1G8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers