रायपुर: भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में दुर्ग सांसद विजय बघेल का आमरण अनशन लगातार चौथे दिन जारी है। सांसद बघेल के अनशन के मुद्दे को लेकर भाजपा नेताओं ने शनिवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की है। इस दौरान भाजपा नेताओं ने राज्यपाल उइके से पूरे मामले की 3 दिन के भीतर गृहमंत्री और सरकार से रिपोर्ट मंगवाने का अनुरोध किया है। वहीं, राज्यपाल ने भी रिपोर्ट मंगवाने और उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री बृजमोहन सहित कई बड़े नेता शामिल थे।
Read More: प्रदेश में आज 1222 नए कोरोना मरीज आए सामने, 18 संक्रमितों की मौत, 1434 मरीज हुए स्वस्थ
राज्यपाल से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमने राज्यपाल उनुसुइया उइके से पूरे मामले की 3 दिन के भीतर गृहमंत्री और सरकार से रिपोर्ट मंगवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने रिपोर्ट मंगवाने और उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। उन्होंने आगे कहा कि कल हम लोग पाटन जाकर विजय बघेल के आंदोलन में शरीक होंगे।
गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को शराब दुकान में तोड़फोड़ के मामले में पाटन उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमणि चन्द्राकर, राजा पाठक और जीतू सेन को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से सांसद बघेल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर भाजपा के कई नेता सांसद बघेल का समर्थन करने पाटन पहुंचे हैं, जिसमें पूर्व मंत्री राजेश मुणत, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा और राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय शामिल हैं।