BJP नेता उपासने का बड़ा बयान, पार्टी की ऐसी हालत चिंतन का विषय, पराक्रम की जगह परिक्रमा को मिला महत्व | BJP leader Upasne's big statement, Parikrama gained importance in place of might in the party,

BJP नेता उपासने का बड़ा बयान, पार्टी की ऐसी हालत चिंतन का विषय, पराक्रम की जगह परिक्रमा को मिला महत्व

BJP नेता उपासने का बड़ा बयान, पार्टी की ऐसी हालत चिंतन का विषय, पराक्रम की जगह परिक्रमा को मिला महत्व

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : August 16, 2020/4:25 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता सच्चिदानंद उपासने का बड़ा बयान सामने आया है। संघ प्रमुख मोहन भागवत के दौरे के बीच उन्होंने संगठन और पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 15 सालों में सत्ता में रहने के बाद भी यदि पार्टी की ऐसी हालत हुई है, तो इसके लिए निष्ठावान कार्यकर्ता की उपेक्षा जिम्मेदार है।

ये भी पढ़ें: थाने में शिकायत दर्ज कराने आई महिला से प्रधान आरक्षक ने की बदसलूकी, हुआ निलंबित

उन्होने कहा कि ये स्वीकार करने में उन्हें कोई हिचक नहीं है कि 15 सालों की सत्ता में हममें कई दुर्गुण आए। इसका नुकसान एक व्यक्ति को नहीं हुआ, बल्कि पार्टी और विचारधारा को उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि बीते दौर में पार्टी के भीतर योग्य, परिश्रमी पराक्रमी कार्यकर्ता संगठन की नजरों में खुद होते थे लेकिन फिर पराक्रम की जगह परिक्रमा को महत्व मिलने लगा, ये चिंतन करने की जरूरत है कि पार्टी की ऐसी हालत क्यों हुई। कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर उनका दर्द भी छलक आया।

ये भी पढ़ें: मरीन ड्राइव स्थित चिकन एवं मटन मार्केट में किया गया कोरोना जांच, ती…

उन्होंने कहा कि अब भी देर नहीं हुई अगर 2023 में वापसी करनी है तो निष्ठावान कार्यकर्ता को और स्नेह दें, प्यार दें, उन्हें पूरी तवज्जो मिलनी चाहिए वो पद के नहीं सम्मान के भूखे हैं। इधर, कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि BJP नेताओं के भ्रष्टाचार और अपनी जन विरोधी नीतियों के कारण हारी जबकि हार के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया गया।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी RSS चीफ मोहन भागवत से पूछा- मुख्यमंत…