भाजपा नेता सुंदरानी ने कहा, PL पुनिया के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत हो कार्रवाई, वरना कोर्ट जाएगी बीजेपी | BJP leader Sundarani said, action should be taken against PL Punia under epidemic act, otherwise BJP will go to court

भाजपा नेता सुंदरानी ने कहा, PL पुनिया के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत हो कार्रवाई, वरना कोर्ट जाएगी बीजेपी

भाजपा नेता सुंदरानी ने कहा, PL पुनिया के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत हो कार्रवाई, वरना कोर्ट जाएगी बीजेपी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: October 11, 2020 2:56 pm IST

रायपुर। BJP जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पीसीसी छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का दम प्रदेश सरकार दिखाए। यदि सरकार कार्रवाई नहीं करती तो भाजपा इस मामले को लेकर कोर्ट जाएगी।

ये भी पढ़ें: छ्त्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन हुआ दो फाड़, ‘अरवा राइस मिलर्स’ ने बनाया अलग संगठन, योगेश अ…

बता दें कि PCC प्रभारी PL पुनिया कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं, उन्होंने कल शाम को कोरोना जांच कराया, इसके पहले वे कल ही किसान सम्मेलन में शामिल हुए थे और एक दिन पहले ही चुनाव समिति की बैठक में भी शामिल हुए थे। इसी बात को लेकर बीजेपी पुनिया पर हमलावर है।

ये भी पढ़ें: उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers