नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आई टिक टॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल सोनाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सोनाली एक व्यक्ति को चप्पल से पीटते हुए दिखाई दे रहीं हैं। बताया जा रहा है कि सोनाली जिनको पीट रहीं हैं वो एक सरकारी कर्मचारी हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस वीडियो को ट्वीट कर हरियाणा की खट्टर सरकार पर निशाना साधा है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनाली फोगाट हिसार की अनाज मंडी का जायजा लेने पहुंची थी। इसी दौरान वहां सोनाली की मार्केट कमेटी के सेक्रेट्री से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद बौखलाई सोनाली ने एक सरकारी कर्मचारी को तमाचा जड़ दिया। जब इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने चप्पल उठा लिया और इसके बाद सोनाली ने अफसर की चप्पल से पीटाई कर दी।
इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है कि खट्टर सरकार के नेताओं के घटिया कारनामे! मार्किट कमेटी सचिव को जानवरों की तरह पीट रही हैं आदमपुर, हिसार की भाजपा नेत्री। क्या सरकारी नौकरी करना अब अपराध है? क्या खट्टर साहेब कार्यवाही करेंगे? क्या मीडिया अब भी चुप रहेगा?
बता दें कि बीजेपी की टिकट से सोनाली ने चुनाव लड़ा तो जरूर था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उस समय चुनाव प्रचार के दौरान सोनाली की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रही थीं, उसी के चलते उन्हें टिक टॉक स्टार भी कहा जाने लगा था।
खट्टर सरकार के नेताओं के घटिया कारनामे!
मार्किट कमेटी सचिव को जानवरों की तरह पीट रही हैं आदमपुर, हिसार की भाजपा नेत्री।
क्या सरकारी नौकरी करना अब अपराध है?
क्या खट्टर साहेब कार्यवाही करेंगे?
क्या मीडिया अब भी चुप रहेगा? pic.twitter.com/2K1aHbFo5l— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 5, 2020
ओडिशा के अधिकांश भागों में बने कम दबाव के कारण…
32 mins ago