बीजेपी नेता ने मां के सामने खुद को मारी गोली, पैतृक जमीन में मांग रहा था हिस्सा, सुसाइड नोट में बड़े भाइयों पर लगाए गंभीर आरोप | BJP leader shot himself in front of mother

बीजेपी नेता ने मां के सामने खुद को मारी गोली, पैतृक जमीन में मांग रहा था हिस्सा, सुसाइड नोट में बड़े भाइयों पर लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी नेता ने मां के सामने खुद को मारी गोली, पैतृक जमीन में मांग रहा था हिस्सा, सुसाइड नोट में बड़े भाइयों पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: June 6, 2019 9:31 am IST

गाजियाबाद । भाइयों से जमीन के विवाद में डिस्पोजल क्रॉकरी कारोबारी और बीजेपी नेता नवीन जैन ने अपनी मां के सामने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। नवीन ने घटना से पहले सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उन्होंने खुदकुशी के लिए अपने दो सगे भाइयों को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा नेता ने जमीनी विवाद के चलते दोनों भाइयों से अपने बेटे की जान को खतरा भी बताया है। नवीन के बेटे की रिपोर्ट पर मृतक के दो बड़े भाइयोंके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें-फूट पड़ा महिलाओं का गुस्सा जब पता चला 3 शादीशुदा युवतियों के देह व्…

दरअसल मृतक के घर में पिछले 10 महीने से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक नवीन पैतृक भूमि में अपना हिस्सा मांग रहे थे, जबकि भाई और मां इसका विरोध कर रहे थे। मामला सुलझता ना देख बीजेपी नेता ने बुधवार सुबह अपनी लाइसेंसी पिस्तौल को कपनटी पर रखकर गोली मार ली। जिस वक्त नवीन ने खुद को गोली मारी उस समय उनकी मां भी मौजूद थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- अभी भी पसंद है केपी यादव को सेल्फी लेना, ज्योतिरादित्य सिंधिया के ल…

बीजेपी महानगर किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष 52 वर्षीय नवीन जैन अशोक नगर में रहते थे। उनका दोने और अन्य सामान का थोक का काम था। नवीन मीनू पेपर कप के नाम से फैक्टरी भी चला रहे थे। मृतक नवीन के बेटे रचित ने बताया कि उनके पिता के दो बड़े भाई पवन जैन और पंकज जैन हैं, जो आंबेडकर रोड स्थित गुप्ता कॉलोनी में दादी शारदा के साथ रहते हैं। रचित के बताए मुताबिक बुधवार दोपहर 12 बजे उसे जानकारी मिली कि उनके पिता ने ताऊ के घर पर दादी के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों के साथ जब रचित यशोदा अस्पताल पहुंचे, जहां उनके पिता नवीन को पहले ही मृत घोषित कर दिया गया। रचित ने बताया कि उसके पिता वर्ष 2006 से ही जमीनी विवाद के चलते अलग रह रहे थे। दस साल पहले नवीन ने फैक्टरी खोलने के लिए पैतृक जमीन में हिस्सा मांगा था, तभी से दोनों भाइयों से उनका विवाद चल रहा था।

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने अपने लोकसभा क्षेत्र में 5 लाख पौधे ल…

मृतक के पुत्र रचित का आरोप है कि जमीन विवाद के चलते पंकज और पवन जैन दोनों भाई किसी न किसी बात को लेकर नवीन को मानसिक रूप से परेशान करते रहते थे। नवीन के पिता सुरेंद्र कुमार जैन की वर्ष 2002 में डासना में हत्या कर दी गई थी, जिसमें आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। रचित के बताए मुताबिक कुछ दिन पहले बड़े पिताजी ने दादा सुरेंद्र जैन की हत्या का आरोप उसके पिता पर लगा दिया था। अपने पिता की हत्या का आरोप लगने के बाद से नवीन काफी परेशान रहने लगा था।

ये भी पढ़ें- रायपुर से रांची और झारसुगुड़ा के लिए नई विमान सेवा शुरु, भुवनेश्वर …

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयकरण सिंह ने बताया कि नवीन के मोबाइल में सुसाइड नोट की फोटो थी। इसमें नवीन ने पुलिस अधीक्षक के नाम में लिखा है कि उसे अपने दोनों बड़े भाई पंकज जैन और पवन जैन से बेटे व परिवार को खतरा है। नवीन ने लिखा है कि दोनों भाइयों की पुलिस प्रशासन में अच्छी पकड़ है। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं होती है। उन्होंने नवीन को धमकी भी दी कि ‘अगर तूने हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो तेरे इकलौते लड़के को जान से मरवा देंगे।’

ये भी पढ़ें- आंधी-तूफान में निर्माणाधीन मकान ढहा, 3 मजदूरों की दबकर मौत 1 गंभीर

मृतक नवीन ने आत्महत्या से पहले अपनी मां से बात की थी। लेकिन जमीन बंटवारे को लेकर कोई आश्वासन ना मिलने पर उसने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर पंकज जैन और पवन जैन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

 

 
Flowers