बरेली। मंगलवार रात चार बदमाशों ने सरेआम भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर तब तक गोली मारते हैं, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश मौके से फरार भी हो गए। लॉकडाउन में इतनी बड़ी वारदात हो गई और दिन रात सड़कों पर घूमने वाली पुलिस को भनक तक नही लगी।
ये भी पढ़ें:इंदौर में मंगलवार को 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिले में 427 हुई संक्रमितों की संख्या
मृतक का नाम यूनुस अहमद उर्फ डिंपी था, डिंपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष थे, परिजनों ने बताया कि उनका जमीन को लेकर सिराजुद्दीन, ईसामुद्दीन और आसिफ से विवाद चल रहा है। जिसको लेकर 2 साल पहले इन लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था, आज जब यूनुस अहमद उर्फ डंपी अपने घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी सिराजुद्दीन, ईसामुद्दीन, आसिफ और एक अज्ञात युवक आये, इनके हाथों में पिस्टल, रायफल, रिवाल्वर और तमंचा था। उन लोगों ने यूनुस अहमद पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: रेलवे ने सभी प्रकार की पैसेंजर, एक्सप्रेस ट्रेन 3 मई तक किए रद्द, स…
यूनुस अहमद उर्फ डंपी की हत्या की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय डॉग स्क्वाड और बारादरी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। शहर के सभी थानों की पुलिस ने सभी जगह नाकेबंदी कर दी, ताकि हत्यारों को पकड़ा जा सके, लेकिन, हत्यारे वारदात को अंजाम देकर और पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: लॉक डाउन के दौरान इन विमानों को मिली उड़ान भरने की अनुमति, नागरिक उ…
PM Modi Mann Ki Baat : ‘मैं स्वयं ही NCC…
2 hours ago