सियासी खलबली के बाद दिल्ली में भाजपा की बैठक, जेपी नड्डा के साथ नरेंद्र सिंह तोमर और शिवराज सिंह की मीटिंग | BJP Leader Shivraj Singh and Narendra Tomar's Meeting with JP Nadda

सियासी खलबली के बाद दिल्ली में भाजपा की बैठक, जेपी नड्डा के साथ नरेंद्र सिंह तोमर और शिवराज सिंह की मीटिंग

सियासी खलबली के बाद दिल्ली में भाजपा की बैठक, जेपी नड्डा के साथ नरेंद्र सिंह तोमर और शिवराज सिंह की मीटिंग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: March 5, 2020 6:34 pm IST

नई दिल्ली: हॉर्स ट्रेडिंग मामले को लेकर मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, हर घंटे एक नई खबर सामने आ रही है। मध्यप्रदेश में विधायकों के इस्तीफे की खबर सामने आने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, नरेंद्र सिंह तोमर और शिवराज सिंह चौहान की बैठक दिल्ली में जारी है। बताया जा रहा है कि इससे पहले नरेंद्र सिंह तोमर और शिवराज सिंह ने अमित शाह से मुलाकात कर प्रदेश के हालातों पर चर्चा की थी।

Read More: मध्यप्रदेश में एक और विधायक के इस्तीफे की खबर, तेज हुई सियासी सरगर्मी: सूत्र

वहीं, दूसरी ओर विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे की खबर के बाद सीएम कमलनाथ ने देर रात मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, डॉ.गोविंद सिंह, मंत्री लाखन सिंह और मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल के साथ भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी भी मौजूद हैं।

Read More: विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बाद शुरू हुआ सियासी बयानबाजी का दौर, सीएम कमलनाथ ने कही ये बात…