सरोज पांडे बोलीं- कांग्रेस सरकार का जीवन लंबा नहीं, शैलेश नितिन ने किया पटलवार, कहा- CM बनने का ख्वाब देख रही है.. | BJP Leader Saroj Pandey said - Congress government's life is not long

सरोज पांडे बोलीं- कांग्रेस सरकार का जीवन लंबा नहीं, शैलेश नितिन ने किया पटलवार, कहा- CM बनने का ख्वाब देख रही है..

सरोज पांडे बोलीं- कांग्रेस सरकार का जीवन लंबा नहीं, शैलेश नितिन ने किया पटलवार, कहा- CM बनने का ख्वाब देख रही है..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: June 10, 2020 2:54 pm IST

रायपुर। राज्यसभा और भाजपा की वरिष्ठ नेता सरोज पांडे ने प्रदेश सरकार के कामकाज पर सवाल उठते कहा कि सरकार किसी भी कामों में सफल नहीं है। बहुत सफलता से यह सरकार चल रही है ऐसा मुझे नहीं लगता है।

Read More News:पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत का बंगला हुआ सील, संपदा और पीडब्ल्यूडी के अमले ने की कार्रवाई

यह सरकार अपने ही लोगों में घिरी हुई है उसे अपने ही लोगों का समर्थन नहीं है, बिना अपने ही लोगों के ये कैसे सरकार चलाएंगे। इसलिए मुझे लगता है कि सरकार का जीवन बहुत लंबा नहीं है। सरकार कितने समय चलेगी ये कहा नहीं जा सकता है।

Read More News:मस्ती भरे गानों की दुनिया में मीका सिंह ने बनाई अलग पहचान, पहले एल्बम ने ही  

इस पर कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे ने कोई भी टिप्पणी करने इंकार कर दिया। वहीं कांग्रेस के मीडिया सेल प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि ये मुंगेरीलाल के हसीन की तरह है इस बयान से ऐसा लगता है कि सरोज पांण्डेय मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रही है तो अपनी गलत फहमी को दूर कर ले।

Read More News:केंद्र सरकार ने जारी की चेतावनी! CGHS के तहत चिन्हित अस्पताल इलाज करने से नहीं कर सकते मना 

 
Flowers