फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर भाजपा ने खटखटाया राज्यपाल का दरवाजा, लालजी टंडन से मुलाकात करने पहुंचे कई नेता | BJP Leader Reach Rajbhawan On Demand of Floor test in Madhya pradesh

फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर भाजपा ने खटखटाया राज्यपाल का दरवाजा, लालजी टंडन से मुलाकात करने पहुंचे कई नेता

फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर भाजपा ने खटखटाया राज्यपाल का दरवाजा, लालजी टंडन से मुलाकात करने पहुंचे कई नेता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: March 15, 2020 4:44 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यसूची से फ्लोर टेस्ट के विषय को शामिल नहीं किए जाने के बाद एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है। अब भाजपा विधायक दल फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर राजभवन पहुंचा है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और बीजेपी के मुख्य सचेतक नरोत्तम मिश्रा सहित कई भाजपा नेता थोड़ी देर में राज्यपाल टंडन से मुलाकात कर कल ही फ्लोर टेस्ट कराया जाए। बता दें कि राज्यपाल के निर्देश के बावजूद विधानसभा की कार्यसूची से फ्लोर टेस्ट के विषय को शामिल नहीं किया गया है।

Read More: IPS विवेक जौहरी दो साल तक पदस्थ रहेंगे DGP के पद पर, आदेश जारी

गौरतलब है कि कल से शुरू होने वाले बजट सत्र में विधानसभा की कार्यसूची से फ्लोर टेस्ट के विषय को को शामिल नहीं किया गया है। इस लिहाज से ये माना जा रहा है कि कल सदन में फ्लोर टेस्ट नहीं कराया जाएगा। बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन ने कल ही सीएम कमलनाथ को लिखे पत्र में स्पष्ट कहा था कि किसी भी शर्त में 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराया जाना है, सदन की कार्यवाही किसी भी शर्त में स्थगित नहीं की जाएगी। वहीं, विधानसभा की कार्यसूची राज्यपाल के अभिभाषण के बाद भाषण पर कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रस्ताव है।

Read More: रामगढ़-महेशपुर और सीतामढ़ी हरचौका पर्यटन केन्द्र के रूप में होंगे विकसित, मुख्य सचिव ने किया स्थलों का निरीक्षण

वहीं, दूसरी ओर फ्लोर टेस्ट कराए जाने को लेकर कहा है कि कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि हमारे 16 विधायकों को भाजपा ने बंधक बना लिया है और इन हालातों में क्या फ्लोर टेस्ट करना संविधानिक होगा? इससे पहले आज ही सभी विधायकों ने एक पत्र जारी कर कहा था कि हम विधानसभा अध्यक्ष के सामने प्रस्तुत होने में असमर्थ हैं, कृपया इसे ही हमारा इस्तीफा समझा जाए।

Read More: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी बोले- सिंधिया की तरह 16 विधायकों को भी जान का खतरा, बजट सत्र के लिए स्पीकर ने जारी किए निर्देश

Follow Us

Follow us on your favorite platform: