भाजपा नेता रामदयाल उइके बोले- मुझे मरवाही की सेवा का दायित्व सौंपकर अजीत जोगी परमधाम गए.. | BJP leader Ram Dayal Uike said - Ajit Jogi went to Paramdham by handing me the responsibility of serving Marwahi ..

भाजपा नेता रामदयाल उइके बोले- मुझे मरवाही की सेवा का दायित्व सौंपकर अजीत जोगी परमधाम गए..

भाजपा नेता रामदयाल उइके बोले- मुझे मरवाही की सेवा का दायित्व सौंपकर अजीत जोगी परमधाम गए..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : June 20, 2020/11:42 am IST

पेंड्रा। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा में उपचुनाव होंगे। इसे लेकर अभी से राजनीतिक बयान बाजी का दौर शुरू हो गया है। वहीं इस सीट पर प्रत्याशियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Read More News: गरीब कल्याण रोजगार अभियान की लॉन्चिंग, 125 दिनों के मिशन में खर्च होंगे 50 हजार करोड़

मरवाही सीट में अपनी दावेदारी पेश करते हुए बीजेपी नेता रामदयाल उइके ने बयान देकर गरमाहट ला दी। रामदयाल उइके ने कहा कि अजीत जोगी ने मुझे मरवाही की सेवा का दायित्व सौंपकर परमधाम गए हैं। उनके लिए मैंने साल 2000 में सीट छोड़ी थी। अब फिर मरवाही की जनता की सेवा का वक़्त आ गया है।

Read More News: प्रदेश में रिमझिम बारिश का दौर जारी, अधिकतर इलाकों में सक्रिय हुआ मानसून

बता दें कि मरवाही सीट में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के इस सीट पर खड़े होने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं अभी तक कांग्रेस की ओर से किसी भी नेताओें का बयान सामने नहीं आया है।

Read More News: भाजपा ने 2 पार्षदों को दिखाया बाहर का रास्ता, पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते हुई कार्रवाई